रायपुर. लखनऊ में भारत देश के होम्योपैथी डॉक्टर्स का ऐतिहासिक मिलन कार्यक्रम हुआ, जहां इतनी कम उम्र में अलग-अलग मुक़ाम हासिल करने के लिए डॉ. उत्कर्ष त्रिवेदी काे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने लीजेंड्री ऑफ़ यूथ आइकॉन अवार्ड से सामानित किया. कार्यक्रम में लगभग 20 से ज्यादा राज्यों से 2500 से अधिक होम्योपैथी के ख्यातिप्राप्त डॉक्टर्स ने शिरकत की. भारत बहुत तेजी से होम्योपैथी के क्षेत्र में उभर रहा है. पूरे देश में छत्तीसगढ़ को एक नई पहचान दिलाने वाले डॉ. उत्कर्ष त्रिवेदी की सराहना वहां उपस्थित कई लोगों ने की.

डॉक्टर उत्कर्ष त्रिवेदी एक युवा चिकित्सक हैं और काफ़ी कम समय में इन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है. करोना काल के समय इन्होंने दिन रात मरीजों की सेवा की और लगभग होमियोपैथी दवाई के ज़रिए 20000 से अधिक लोगों की जान बचाई. 40000 से अधिक मरीज़ों को निःशुल्क होमियोपैथी की प्रतिरोधक दवाई बांटी व कई सारे असाध्य मरीज़ों को इन्होंने होमियोपैथी चिकित्सा पद्धति से ठीक किया. यही कारण था जो इन्हें भारत के टॉप होमियोपैथी विशेषज्ञों में गिना जाता है.

इतनी कम उम्र में अलग-अलग मुक़ाम हासिल करने के लिए डॉ. त्रिवेदी का भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव के हाथों लीजेंड्री ऑफ़ यूथ आइकॉन अवार्ड से सामानित किया गया. इस सम्मान के लिए डॉ. उत्कर्ष त्रिवेदी ने डॉ नीतीश दुबे व पूरे बर्नेट होमियोपैथी परिवार का आभार प्रकट किया.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय राज्यमंत्री अश्वनी चौबे जी, उत्तर प्रदेश के अप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, डॉ दिनेश शर्मा जी राज्यसभा सांसद, लोकसभा सांसद पंकज सिंह, डॉ. दयाशंकर मिश्र आयुष मंत्री उत्तर प्रदेश, नवनीत सकेरा adg उत्तरप्रदेश पुलिस, कविवर कुमार विश्वास, हरिओम पवार स्वयं श्रीवास्तव के साथ बॉलीवुड के मशहूर सिंह पद्मश्री कैलाश खेर, पवन रंजन, अरुणिता कँजेलाल समेत कई हस्तियों ने शिरकत की.