रायपुर. कांग्रेस के घोषणापत्र समिति की बैठक में कई अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई. प्रभारी महासचिव पीएल पुनिया ने कमेटी के अब तक के कामों का जायज़ा लिया और आवश्यक निर्देश दिए. कमेटी को दो महीने में अपना काम पूरा करने को कहा गया है. कमेटी घोषणा पत्र का मसौदा तैयार करेगी.
बैठक में तय हुआ कि जिस तरीके से अलग अलग शहरों में नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव अलग-अलग तबके से फीड बैक ले रहे हैं, उसी तरह से कमेटी के बाकी सदस्य अपने- अपने क्षेत्रों में काम करके जनता का फीडबैक लें और उसके मुताबिक मसौदे के बिंदु तैयार करें. बैठक में कमेटी के सदस्यों को अलग-अलग मसले पर जि़म्मेदारियां सौंपी गईं.
रविंद्र चौबे किसानों के मसलों को देखेंगे. जबकि रमेश वर्ल्यानी वित्त संबंधी मामले देखेंगे. करुणा शुक्ला महिलाओं से संबंधित बातों को घोषणापत्र में शामिल कराएंगी. बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने बताया कि कुछ घोषणाएं समय से पहले कर दी जाएंगी. जबकि कुछ आखिरी समय में.
टीएस सिंहदेव ने कहा कि ऐसा इसलिए किया जा रहा क्योंकि पिछली बार विरोधियों ने कांग्रेस के घोषणापत्र की कॉपी कर ली थी. उन्होंने कहा कि किसानों का कर्जा माफ और बिजली बिल हाफ करने की घोषणा हो चुकी है.