दिल्ली के मोती नगर इलाके में रविवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक मेकअप आर्टिस्ट ने PCR कॉल कर दावा किया कि उसने अपने बॉयफ्रेंड की हत्या कर दी है. कॉल मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई और मौके पर पहुंची, लेकिन सच्चाई सामने आते ही मामला पूरी तरह नाटक निकला.
“क्योंकि आप पर PM मोदी का हाथ है…”; AAP सांसद संजय सिंह का चुनाव आयोग पर तीखा हमला
झूठी कॉल से पुलिस में खलबली
सुबह करीब 8 बजे आई इस कॉल में महिला ने पुलिस को बताया कि उसने अपने बॉयफ्रेंड को मौत के घाट उतार दिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की टीम तुरंत बताए गए पते पर पहुंची, लेकिन वहां न तो महिला मिली और न ही कोई अपराध का निशान.
कई घंटों की तलाश, कार में मिली महिला
जब कॉलर का कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस ने कई टीमें बनाकर तलाश शुरू की. आखिरकार महिला मोती नगर इलाके में एक पार्किंग में खड़ी कार के अंदर नशे की हालत में मिली. वहीं, उसका बॉयफ्रेंड बिल्कुल सुरक्षित और सही-सलामत बरामद हुआ. इस तरह हत्या का दावा पूरी तरह झूठ साबित हुआ.
पहले भी कर चुकी है ऐसा ड्रामा
जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि यह पहली बार नहीं है जब महिला ने इस तरह की हरकत की हो. इससे पहले भी वह आपातकालीन सेवाओं को गुमराह करने वाली कॉल कर चुकी है.
पश्चिमी दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि महिला के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 217 के तहत कार्रवाई की जा सकती है. यह धारा किसी सार्वजनिक सेवक को गलत सूचना देकर गुमराह करने से संबंधित है. पुलिस अब महिला और उसके परिवार से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह बार-बार ऐसी हरकत क्यों करती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक