दिल्ली. डीआरडीओ (DRDO) के डिफेंस फूड रिसर्च लेबोरेटरी ने ग्रेजुएट अपरेंटिस और डिप्लोमा अपरेंटिस के पदों पर भर्ती करने फैसला लिया है. अधिसूचना के अनुसार भर्ती अभियान के तहत कुल 17 रिक्त पदों को भरा जाना है.
बता दें कि आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन डिग्री/डिप्लोमा के मार्क्स के आधार पर होगा. उम्मीदवारों की भर्ती वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर होगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rac.gov.in के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 03 मार्च है.
रिक्ति विवरण
- ग्रेजुएट अपरेंटिस – 08 पद.
- डिप्लोमा अपरेंटिस – 09 पद.
शैक्षिक योग्यता
- ग्रेजुएट अपरेंटिस: खाद्य तकनीक/खाद्य प्रोसेसिंग में बीटेक, खाद्य विज्ञान में बीएससी वालों के लिए 4 वैकेंसी हैं. जैव-प्रौद्योगिकी, जैव सूचना विज्ञान, जैव-इंजीनियरिंग या बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में बीटेक करने वालों के लिए 2 वैकेंसी हैं. जबकि केमिकल इंजीनियरिंग, पॉलीमर इंजीनियरिंग, प्लास्टिक इंजीनियरिंग या पॉलीमर साइंस में बीटेक या बीई करने वाले उम्मीदवारों के लिए 2 वैकेंसी हैं.
- डिप्लोमा अपरेंटिस: मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा वालों के लिए 3 वैकेंसी, फूड एंड न्यूट्रिशन, होटल मैनेजमेंट या खानपान प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा कर चुके अभ्यर्थियों के लिए 3 वैकेंसी. कंप्यूटर अनुप्रयोगों, इलेक्ट्रॉनिक्स या संचार इंजीनियरिंग या सूचना प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा वालों के लिए दो वैकेंसी हैं. साथ ही इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने वालों के लिए 01 वैकेंसी है.
वेतनमान
- ग्रेजुएट अपरेंटिस: 9000 रुपये.
- डिप्लोमा अपरेंटिस: 8000 रुपये.
इस प्रकार करें आवेदन
अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवार rac.gov.in से फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. जिसे वह 03 मार्च 2022 तक भर सकते हैं. जमा किए गए आवेदन की एक फोटो कॉपी भविष्य के संदर्भ के लिए अभ्यर्थी अपने पास रखें. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की सहायता ले सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- हाथियों ने तोड़ी कई शादियां : सालों से नहीं सजा लड़कों के सर सेहरा, सता रहा कुवांरेपन का डर, जानिए वजह…
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक