DRDO Successfully Test New BMDS: पाकिस्तान-चीन के घाटक मिसाइल से देश की रक्षा करने के लिए डीआरडीओ ने नया बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम तैयार किया है। इसका 24 जुलाई 2024 को सफल परीक्षण किया गया। डिफेंस सिस्टम में इंटरसेप्टर मिसाइल का नाम है AD-1 (Missile AD-1) दिया गया है। ये ऐसी एंटी-बैलिस्टिक इंटरसेप्टर मिसाइल प्रणाली है, जो 5000 किमी दूर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल को भीजमीन से कई किलोमीटर ऊपर ही खत्म कर देगी।

Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरकार को दिया जोरदार झटका, CJI चंद्रचूड़ बोले- खनिजों पर टैक्स लगाने का हक सिर्फ राज्य सरकारों को

दुनिया के सभी बड़े देशों के पास बैलिस्टिक मिसाइल हैं। इसने रासायनिक, जैविक, पारंपरिक या परमाणु हमला किया जा सकता है। भारत के पास भी ताकतवर बैलिस्टिक मिसाइलें हैं। पड़ोसी दुश्मन मुल्कों यानी चीन और पाकिस्तान के पास भी ये मिसाइलें हैं। हालांकि इनके मिसाइल हमले को बर्बाद करने के लिए भारत ने ब्रह्मास्त्र बना लिया है। उसके सफल परीक्षण भी कर लिए हैं।यानी एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल (ABM) इंटरसेप्टर।

Kangana Ranaut: कंगना रनौत की संसद सदस्यता होगी रद्द! हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस

इस ब्रह्मास्त्र का नाम है- बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम (BMDS-Ballistic Missile Defense System)। इसमें इस्तेमाल की गई इंटरसेप्टर मिसाइल का नाम है AD-1। यानी अब दुनिया की कोई भी बैलिस्टिक मिसाइल जिसकी रेंज 5000 किलोमीटर से ज्यादा है, उसे भारत की धरती पर गिरने से पहले ही वायुमंडल के ऊपर ही खत्म कर देगा।

‘…वरना लोग कहेंगे बिहार को बहुत ज्यादा दे रहे हैं’: पप्पू यादव के सवाल पर बोले ओम बिरला, फिर सदन में लगे ठहाके- Parliament Monsoon Session

ओडिशा के चांदीपुर रेंज में हुआ परीक्षण

ओडिशा के चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (ITR) में इसका दूसरा परीक्षण हुआ। पहले पृथ्वी-2 बैलिस्टिक मिसाइल को दुश्मन की टारगेट मिसाइल बनाकर दागा गया. इसके बाद AD-1 इंटरसेप्टर मिसाइल को इस मिसाइल के पीछे छोड़ा गया। टारगेट मिसाइल को लॉन्च कॉम्प्लेक्स-4 धमरा से छोड़ा गया था। वहीं इंटरसेप्टर मिसाइल को लॉन्च कॉम्प्लेक्स-3 आईटीआर से छोड़ा गया था।

5 हजार किमी रेंज वाली बैलिस्टिक मिसाइलें हो जाएंगी नाकाम

इस परीक्षण के बाद भारत अब उन देशों में शामिल हो चुका है, जिनके पास 5 हजार किलोमीटर या उससे ज्यादा रेंज वाली बैलिस्टिक मिसाइलों को रोकने की ताकत है। वर्तमान समय अमेरिका, रूस और इजरायल के पास ही यह ताकत है।

बांग्लादेश सरकार ने ममता बनर्जी को सुनाई खरी-खोटी, ‘बांग्लादेशियों को शरण’ वाले बयान पर कहा- इसका आतंकी उठा सकते हैं गलत फायदा -Mamata Banerjee

एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम क्या है?  

डीआरडीओ ने देश के लिए स्वदेशी एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम बनाया है। उसके लिए राडार बनाए. देसी मिसाइलों का जखीरा खड़ा किया। साल 2006 में भारत PADE यानी पृथ्वी एयर डिफेंस सिस्टम का सफल परीक्षण किया था। इसी में एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल को पृथ्वी एयर डिफेंस यानी PAD कहा गया।

आफत की बारिशः हिमाचल प्रदेश में बादल फटा, सोलंग वैली के पास बाढ़ आने से मनाली-अटल टनल का सम्पर्क कटा- Himachal Pradesh Cloud burst

दिल्ली और मुंबई की सुरक्षा में तैनात हो सकती हैं ये मिसाइलें

8 जनवरी 2020 को भारतीय वायुसेना और डीआरडीओ ने भारत सरकार से दिल्ली और मुंबई को बैलिस्टिक मिसाइल के हमले से बचाने के लिए इंटरसेप्टर मिसाइलों को तैनात करने की अपील की थी। इन दोनों शहरों को सुरक्षा कवच देने के बाद अन्य प्रमुख शहरों और इलाकों को भी इन ब्रह्मास्त्रों से बचाने की योजना है.।

Union Budget 2024: मिडिल क्लास के लिए बड़ा ऐलान, 7.75 लाख तक की इनकम हुई टैक्स फ्री, 15 लाख की आय पर अब 20% से ज्यादा नहीं लगेगा टैक्स

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H