निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व में बाघ का आशियाना बसा हुआ है। जो ठंड के कारण जंगल से निकलकर ग्रामीण इलाकों में दहशत फैला रहे हैं। इसी बीच शुक्रवार रात बाघ ने 3 मवेशियों को अपना शिकार बनाया। मामले की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बाघ की तलाशी शुरू की।

MP Road Accident: तेज रफ्तार बस और मिनी ट्रक की जोरदार भिड़त, 12 लोग घायल

दरअसल, सिवनी जिले के रणधीर नगर में शुक्रवार देर शाम एक बाघ की दहशत देखने को मिल रही है। यहां एक बाघ ने तीन मवेशियों को अपना शिकार बनाया। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर बाघ को पकड़ने का प्रयास कर रही है। साथ ही वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों से अपील की है कि वह अकेले खेत पर ना जाएं।

बड़ी खबर: दलित समाज के व्यक्ति को कुलगुरु बनाने की मांग, NSUI ने सीएम और उपराष्ट्रपति को लिखा पत्र

फिलहाल वन विभाग की टीम पैरों के निशान के हिसाब से बाघ को पकड़ने का प्रयास कर रही है। उधर घटना के बाद से ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m