Dream Astrology: सोते हुए हर कोई सपने देखता है, कई बार उठने के बाद सपने याद रहते हैं तो कई बार हमे कुछ भी याद नहीं रहता है. पर स्वप्न शास्त्र के अनुसार हर सपने का कुछ न कुछ अर्थ रहता है. यानी में सपने में दिखने वाली चीजे हमे कोई न कोई संकेत देती ही हैं. आज हम आपको बताएँगे सपने में ऐसी कौन सी चीजें नजर आने का अर्थ है की आपके पास लक्ष्मी का आगमन होने वाला है. यानी बहुत जल्द आपका भंडार भरने वाला है.

Dream Astrology: आइए जानते हैं उन सपनों के बारे में विस्तार से.

  • 1- अगर आप सपने में ख़ुद को बैंक में पैसा जमा करते हुए या पैसे की बचत करते हुए देख रहे हैं तो ये एक शुभ संकेत होता है. इस सपने का मतलब यह है की आपकी आर्थिक स्थिति जल्द ही सुधरने वाली है.
  • 2-स्वप्न शास्त्र के मुताबिक सपने में जो व्यक्ति पीला फल या पीला फूल देखता है तो इससे उसको स्वर्ण लाभ होता है.
  • 3-अगर आप सपने में बहुत तेज बारिश यानी भारी वर्षा देखते हैं तो ये भी धन के आगमन का संकेत होता है.
  • सपने में किसी को लाल साड़ी में देखना भी माँ लक्ष्मी के आगमन का संकेत होता है.
  • 4-अगर आप सपने में मंदिर देखते हैं तो ये काफ़ी शुभ होता है. इस सपने का मतलब है की भगवान कुबेर आपसे प्रसन्न होंगे और आप पर पैसों की बारिश होने वाली है.
  • 5-स्वप्न शास्त्र के मुताबिक अगर आप सपने में दाँत साफ़ कर रहे हैं तो ये भी बेहद शुभ संकेत है.इस सपने का मतलब भी आप पर माँ लक्ष्मी की कृपा होने वाली है.
  • 6-स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आप सपने में ख़ुद को ऊँचाई में चढ़ते हुए देख रहे हैं तो ये भी एक शुभ संकेत ही है.इस सपने का मतलब है की आपकी जल्द ही तरक्की होने वाली है.