गोपाल नायक. खरसिया. बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल हेमामालिनी ने मंगलवार को खरसिया विधानसभा क्षेत्र से प्रचार करते हुए भाजपा के प्रत्याशी पूर्व आईएएस ओपी चौधरी के पक्ष में मतदान करने के लिए मतदाताओं से अपील की.
विधानसभा चु्नाव में प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी की स्टार प्रचारक हेमा मालिनी ने बुधवार को मोर्चा संभाल रखा था. खरसिया के नगर पालिका ग्राउंड में आयोजित सभा में कलक्टर का पद छोड़कर भाजपा के बैनर तले राजनीतिक पारी की शुरुआत कर रहे ओपी चौधरी के पक्ष में मतदाताओं से मतदान करने की अपील करते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की योजनाओं की तारीफ की, वहीं अन्नदाताओं की याद करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के कार्यों की सराहना की.
पुलिस प्रशासन की दिखी लापरवाही
जनता में वैसे भी बॉलीवुड स्टार्स को करीब से देखने की चाह रहती है, ऐसे में ड्रीम गर्ल हेमामालिनी का खरसिया में आना लोगों के लिए उत्सुकता का विषय था. लेकिन ड्रीम गर्ल को पास से देखने की चाह में पहुंचे लोगों को पुलिस प्रशासन की लापरवाही का सामना करना पड़ा. नगर पालिका छोटे से मैदान में आयोजित कार्यक्रम में 4-5 हजार तक लोगों की मौजूदगी रही. वहीं आयोजन के दौरान पत्रकारों के लिए भी किसी प्रकार की बैठने की व्यवस्था नहीं की गई थी. पुलिस प्रशासन के लापरवाह रवैये की वजह से मथुरा सांसद की सुरक्षा में बरती गई लापरवाही भारी चूक हो सकती थी.