मनोज यादव, कोरबा। एक युवक विवाह रचाने के लिए बारात लेकर निकलने की तैयारी में ही था तभी पुलिस ने उसके गिरफ्तार कर लिया. युवक पर दूसरी युवती से दैहिक शोषण करने का आरोप है. विवाह की जानकारी मिलने पर पीड़ित पक्ष ने इस बारे में सिविल लाइन पुलिस से शिकायत की जिस पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. मीडिया से बातचीत के दौरान युवती ने मामले में कई खुलासे किए.
पुलिस के हत्थे चढ़ा नंद लाल निषाद, जो पेशे से मैकेनिक है. इसका विवाह रचाने का सपना कोरबा की सिविल लाइन पुलिस ने तोड़ दिया. पुलिस ने कोरबा की एक पीड़िता की लिखित शिकायत के आधार पर नंद लाल को तब गिरफ्तार कर लिया, जब उसकी बारात निकलने में कुछ समय बाकी था. पुलिस को इस युवती ने बताया था कि 2 वर्ष से वह युवक के संपर्क में थी. युवक ने उसे विवाह करने का झांसा दिया था. विवाह के नाम पर युवक ने कई मौके पर अनैतिक रिश्ते बनावे और दवाब डालने पर दवाई भी खिला दी. युवती चाहती है कि उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो.
पीड़िता ने बताया कि युवक मुल्तान शक्ति जिले का रहने वाला है और कोरबा में अपने रिश्तेदार के यहां रहता था मोबाइल के जरिए उसका उससे संपर्क हुआ और व्हाट्सएप पर बातचीत करते-करते दोस्ती हुई. दोस्ती फिर प्यार में बदल गई युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ अनैतिक काम भी किया और वह दो बार गर्भवती भी हो चुकी थी. जिसे दवा खिलाकर युवक ने शादी का झांसा देकर गर्भपात कराया. पीड़िता ने बताया कि उसके दोस्तों के माध्यम से पता चला कि युवक चोरी चुपके किसी और से शादी कर रहा है. तब उसने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाना पुलिस से की है.
बारात निकलने से पहले पुलिस ने किया गिरफ्तार
16 मई को पीड़ित पक्ष की ओर से सिविल लाइन पुलिस थाना में इस बारे में लिखित शिकायत की गई थी और उचित कदम उठाने को कहा था. महिला संबंधित अपराध होने के कारण पुलिस ने इस पर गंभीरता दिखाई. मामले में पूरी जानकारी प्राप्त होने के साथ पुलिस टीम के साथ युवक के ठिकाने पर दबिश दी और वहां से उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया जा रहा है कि युवक का मंडप कल हुआ और आज बारात निकलने वाली थी. लेकिन बारात निकलने से पहले पुलिस ने उसे पकड़ लिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक