स्पोर्ट्स डेस्क- दिनेश कार्तिक इन दिनों क्रिकेट की दुनिया के सबसे चर्चित क्रिकेटर हैं, क्योंकि अभी हाल ही में उन्होंने काम ही ऐसा किया है। 8 गेंद में ऐसी पारी खेल दी, जो सबको हमेशा याद रहेगी। और अब वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़ी लीग का आगाज होने जा रहा है। जहां दिनेश कार्तिक इस बार के आईपीएल में एक नई टीम, और वहां एक नए किरदार में नजर आने वाले हैं। जिस पर सबकी नजर रहेगी। लेकिन आईपीएल सीजन-11 के शुरू होने से पहले ही कार्तिक ने दिल की बात कही है।

केकेआर में हैं दिनेश कार्तिक
आईपीएल के इस सीजन में दिनेश कार्तिक कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम में हैं। जहां टीम की कप्तानी करते नजर आने वाले हैं दिनेश कार्तिक, आईपीएल में पहली बार कप्तानी करेंगे, जहां उन पर बेहतर करने का प्रेशर होगा, क्योंकि इससे पहले गौतम गंभीर की कप्तानी में केकेआर की टीम ने कई बड़े कमाल किए हैं।

आईपीएल में इस टीम से खेलने का सपना
आईपीएल सीजन-11 में भले ही दिनेश कार्तिक कोलकाता नाइटराइडर्स की कप्तानी करेंगे, लेकिन उनका सपना अभी भी पूरा नहीं हुआ है। दरअसल दिनेश कार्तिक का सपना हमेशा से ही जब से आईपीएल की शुरुआत हुई चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम से खेलने का था, जो अबतक पूरा नहीं हो सका है। जबकि कार्तिक आईपीएल के 10 साल के इतिहास में इस बार 6वीं टीम से खेलेंगे, लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम से अबतक नहीं खेल सके हैं। दरअसल चेन्नई कार्तिक का होम प्लेस है, और इसीलिए चेन्नई सुपरकिंग्स से दिनेश कार्तिक खेलना चाहते हैं।
कार्तिक के मुताबिक आईपीएल के पहले सीजन से ही मुझे लगता था कि मैं चेन्नई के लिए खेलूंगा, लेकिन 10 साल में एक बार भी ऐसा नहीं हुआ। चेन्नई के लिए खेलने का मेरा सपना कम होता चला गया। मुझे नहीं पता कि मैं चेन्नई की ओर से खेल पाउंगा या नहीं, चेन्नई में मेरा जन्म हुआ और मैं चेन्नई की ओर से खेलना पसंद करूंगा।

कोलकाता का कप्तान बनना सम्मान की बात- कार्तिक
दिनेश कार्तिक का चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम से खेलने का सपना तो है ही, साथ ही कार्तिक ने कहा कि कोलकाता नाइटराइडर्स टीम का मुझे कप्तान बनाया गया है। जो मेरे लिए सम्मान की बात है। मेरी कोशिश रहेगी कि मैं अपनी इस जिम्मेदारी को दमदार तरीके से निभाउं, मुझे लगता है कि चेन्नई बंगलुरु, कोलकाता, और मुंबई के क्रिकेट फैंस अपनी टीम के लिए बेहद वफादार होते हैं। यही आईपीएल की खूबसूरती है।

करियर के इस पड़ाव में कप्तानी करने की ख्वाहिश
कार्तिक ने आगे कहा कि वो उम्र के इस पड़ाव पर अपने क्रिकेट करियर में कप्तानी करना चाहते हैं। मैं अब ऐसी अवस्था में हूं जहां मैं कप्तानी करना चाहता हूं। हलांकि मैंने कई जगहों पर कप्तानी की है। अब देखना ये है कि आईपीएल के इस सीजन में नए किरदार में दिनेश कार्तिक क्या कमाल करते हैं।