यशवंत साहू, दुर्ग। दुर्ग में आयोजित राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आए नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बच्चों ने पहली बार ट्रेन का सफर किया. बच्चों का ट्रेन देखने और सफर करने का सपना कलेक्टर और एसएसपी ने पूरा किया. पहली बार ट्रेन की यात्रा को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला.

दुर्ग में आयोजित राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में नक्सल प्रभावित कोंडागांव जिले के 2 दर्जन से ज्यादा बच्चों ने हिस्सा लिया और कई पदक भी हासिल किए. आयोजन के दौरान पहुंचे कलेक्टर ने बच्चों से पूछा कि आप लोगों का सपना क्या है? तो सभी ने एक स्वर में  ट्रेन में सफर करने की बात कही.

इस पर कलेक्टर एसएन भूरे ने सभी को ट्रेन का सफर करवा कर उनका सपना पूरा किया है. इस बात की जानकारी जब जिले के पुलिस अधीक्षक बीएन मीणा को मिली तो वो भी बच्चों से मिलने रेलवे स्टेशन पहुंच गए. कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने खुद बच्चों को ट्रेन में बिठाया. कई बच्चे ट्रेन की खिड़की की तरफ वाली सीट में बैठ कर सफर का आनंद लेते नजर आए. लगभग 40 बच्चों को दुर्ग से मरौदा तक का सफर कराया गया. ट्रेन में बैठे कोंडागांव के बच्चे बस्तर का पारंपरिक लोक गीत गाते हुए भी नजर आए.

इसे भी पढ़िए : ट्रैफिक पुलिस ने रोका तो नहीं रूका कार चालक, जवान गाड़ी के बोनेट में चढ़ा, देखिए Video…

दुर्ग जिले में आयोजित राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में कोंडागांव जिले के धुर नक्सल प्रभावित इलाके मर्दापाल, राणापाल, हडेली जैसे अति संवेदनशील गांव के बच्चों ने हिस्सा लिया था. कोच जय सिंह ने बताया कि 17 बच्चों ने जूडो में गोल्ड मेडल जीत कर जिले का नाम रोशन किया है. इसके अलावा अन्य खेलों में भी बच्चों ने खिताब पर कब्जा जमाया है.

देखिए वीडियो :

https://youtu.be/Yl79MH1y3Zo