Dream11 Team India Sponser: ड्रीम 11 कंपनी अब टीम इंडिया की मुख्य प्रायोजक होगी. बीसीसीआई ने इस फैसले की जानकारी दी. बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि ड्रीम11 का लोगो वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ टेस्ट सीरीज से टीम इंडिया की जर्सी पर नजर आ सकेगा. इस तरह अब BYJU’S की छुट्टी हो जाएगी. अभी तक Team India की जर्सी पर BYJU’S का लोगो नजर आता था.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया के प्रायोजक को लेकर बड़ा ऐलान किया है. अब फंतासी स्पोर्ट्स गेमिंग प्लेटफॉर्म कंपनी ड्रीम11 तीन साल की अवधि के लिए टीम इंडिया की मुख्य प्रायोजक होगी.
ड्रीम 11 का लोगो अब वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से टीम इंडिया की जर्सी पर नजर आएगा, जो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के दौरान टीम इंडिया की पहली टेस्ट सीरीज है. इकोनॉमिक्स टाइम्स की खबर के मुताबिक, ड्रीम11 ने 358 करोड़ रुपये में बीसीसीआई के मुख्य प्रायोजक का अधिकार हासिल कर लिया है.
ड्रीम इलेवन के मुख्य प्रायोजक बनने पर बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी का बयान आया, उन्होंने कहा- ‘मैं ड्रीम11 को बधाई देता हूं और उनका बोर्ड में स्वागत करता हूं. बीसीसीआई के आधिकारिक प्रायोजक से लेकर अब मुख्य प्रायोजक बनने तक, बीसीसीआई-ड्रीम11 साझेदारी मजबूत होती जा रही है. मुझे यकीन है कि इस साझेदारी से हम अधिक से अधिक प्रशंसकों से जुड़ सकेंगे.
दूसरी ओर, ड्रीम स्पोर्ट्स के सह-संस्थापक और सीईओ हर्ष जैन ने कहा, ‘बीसीसीआई और टीम इंडिया के पुराने साझेदार के रूप में, ड्रीम11 अब इस साझेदारी को अगले स्तर पर ले जाने के लिए रोमांचित है. ड्रीम11 में हम एक अरब भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के प्रति अपना प्यार और स्नेह साझा करना चाहते हैं. राष्ट्रीय टीम का मुख्य प्रायोजक बनना हमारे लिए गर्व और सौभाग्य की बात है.
Team for India tour of West Indies
Rohit Sharma (captain), Shubman Gill, Rituraj Gaikwad, Virat Kohli, Yashasvi Jaiswal, Ajinkya Rahane (vice-captain), KS Bharat (wicketkeeper), Ishan Kishan (wicketkeeper), Ravichandran Ashwin, Ravindra Jadeja, Shardul Thakur, Akshar Patel, Mohammed Siraj, Mukesh Kumar, Jaydev Unadkat, Navdeep Saini.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक