अमृतसर. पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSPCL) के अधिकारी और कर्मचारी अब ड्यूटी के दौरान चमकदार और छोटे कपड़े नहीं पहन सकेंगे। विभाग ने कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड लागू करने का फैसला किया है, जिसका पालन न करने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यालय समय के दौरान पहचान पत्र (ID Card) गले में लटकाना अनिवार्य होगा। PSPCL द्वारा जारी एक आधिकारिक पत्र में यह जानकारी दी गई है। बिजली मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ ने कार्यालयों में अनुशासन और समयबद्धता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग ड्रेस कोड

PSPCL के मैनेजिंग डायरेक्टर द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, सभी अधिकारी और कर्मचारी औपचारिक परिधान (Formal Attire) पहनेंगे।
महिला कर्मचारी/अधिकारी : सलवार-कमीज सूट, साड़ी, औपचारिक शर्ट-पैंट।
पुरुष कर्मचारी/अधिकारी : पैंट, फुल-स्लीव शर्ट, कोट, स्वेटर, कोट-पैंट या कुर्ता-पायजामा।
चौथी श्रेणी के पुरुष कर्मचारी : खाकी वर्दी अनिवार्य।
चौथी श्रेणी की महिला कर्मचारी : सफेद वर्दी और ग्रे रंग का स्कार्फ अनिवार्य।
चमकदार और छोटे कपड़ों पर सख्ती
नए आदेशों के तहत कोई भी अधिकारी या कर्मचारी चमकदार, छोटे, लो-वेस्ट (Low Waist) कपड़े, नीची पैंट या स्लीवलेस शर्ट नहीं पहन सकेगा।
रैंक के अनुसार वर्दी का रंग तय
सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को कार्यालय समय में पहचान पत्र के साथ रंगीन टैग पहनना होगा, जो उनके रैंक के अनुसार होगा :
पहला रैंक : बिना रंग का टैग।
दूसरा रैंक : नीला टैग।
तीसरा रैंक : पीला टैग।
चौथा रैंक: हरा टैग।
बाहरी स्रोतों से काम करने वाले लोग : काला टैग।
- राज्यपाल, कलेक्टर और ननकी राम की तस्वीर पर जारी है सियासत, बघेल और बैज की तीखी प्रतिक्रिया, पूर्व गृहमंत्री का भी सामने आया बयान
- सरकारी स्कूल में गैरहाजिर गुरुजी: 9 टीचर गायब, 6 अतिथि शिक्षक भी अनुपस्थित, DPC ने प्राचार्य को लताड़ा, कारण बताओ नोटिस जारी
- सिंचाई विभाग के जलाशयों के सिल्ट को निकालने प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश, जलभराव की आशंका के चलते सीएस ने अधिकारियों को किया निर्देशित
- लोकायुक्त के हत्थे चढ़ा लाइनमैन: 6 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया, इस काम के बदले मांगी थी घूस
- विधानसभा घेराव करने निकले NHM संविदा कर्मी, प्रदर्शनकारियों और पुलिस हुई झूमाझटकी, संघ ने ठोस निर्णय लेने के लिए 15 अगस्त तक का दिया अल्टीमेटम