पटियाला के ऐतिहासिक श्री काली माता मंदिर Patiala’s historic Shri Kali Mata Temple में ड्रेस कोड लागू हो गया है। मंदिर में अब बरमूडा, हाफ पैंट, मिनी स्कर्ट, फ्रॉक, कटी-फटी जींस व नाइट सूट आदि पहनकर आने वाले श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है।

हिंदू तख्त के वरिष्ठ प्रचारक एवं अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश केहर ने कहा कि श्रद्धालुओं की जानकारी के लिए मंदिर परिसर में सूचना बोर्ड लगा दिए गए हैं। इसे शनिवार से सख्ती से लागू किया जाएगा।

गौरतलब है कि उत्तराखंड के संत समाज ने भी कुछ समय पहले वहां के प्रसिद्ध मंदिरों में ड्रेस कोड लागू किया गया है। इसी तर्ज पर पटियाला के श्री काली माता मंदिर में ड्रेस कोड लागू किया गया है।

राजेश केहर ने कहा कि अकसर देखने में आता है कि कई श्रद्धालु छोटे वस्त्र पहन कर चले आते हैं। इससे धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ होता है। इसे सहन नहीं किया जाएगा।

अन्य मंदिरों में भी करेंगे लागू


राजेश केहर ने कहा कि हिंदू तख्त के अधीन आने वाले पंजाब के अन्य प्रमुख मंदिरों में भी ड्रेस कोड को लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फैसले को सख्ती से लागू कराने की जिम्मेदारी मंदिर के सुरक्षा कर्मियों की रहेगी। इसके अलावा हिंदू तख्त व हिंदू सुरक्षा समिति के वॉलंटियर भी पैनी नजर रखेंगे।

Dress code in force in Patiala’s historic Shri Kali Mata Temple