Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर में राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने सोना तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. छपरा रेलवे स्टेशन पर बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से 20 किलो विदेशी सोना जब्त किया गया है. बाजार में जिसकी कीमत लगभग 18 करोड़ रुपए आंकी गई है. इस मामले में तीन तस्करों हितेश, राजेश कुमार और विजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है. जो मुंबई के निवासी हैं. डीआरआई के अनुसार, सोने को ट्रॉली बैग में कपड़ों के बीच चालाकी से छिपाया गया था.
नेपाल से तस्करी कर मुंबई ले जाते थे सोना
जानकारी के मुताबिक, तस्कर मुंबई जा रहे थे. जैसे ही ट्रेन छपरा स्टेशन पहुंची DRI ने घेराबंदी कर तीनों को ट्रेन से पकड़ लिया. उनके पास से सोने के बिस्किट और गहने बरामद हुए. पूछताछ में तस्करों ने खुलासा किया कि सोना नेपाल से तस्करी कर मुजफ्फरपुर और हाजीपुर के रास्ते लाया गया था, जिसे मुंबई के सर्राफा बाजार में बेचने की योजना थी. तस्कर पहले भी कई बार नेपाल से सोना लाकर मुंबई पहुंचा चुके हैं.
अंतरराष्ट्रीय गिरोह से जुड़ा हो सकता है नेटवर्क
जांच से संकेत मिले हैं कि इस नेटवर्क का संबंध अंतरराष्ट्रीय तस्करी गिरोहों से हो सकता है. तस्कर मुंबई की आभूषण दुकानों से जुड़े हैं. उनके मोबाइल से मिले चैट और कॉन्टैक्ट्स से तस्करी नेटवर्क, सहयोगियों और संभावित ग्राहकों के सुराग मिले हैं. डीआरआई अब इन सुरागों के आधार पर रैकेट से जुड़े अन्य बड़े तस्करों की तलाश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- Jehanabad Patna Accident : शादी की खुशियां मातम में बदली, बारातियों से भरी बस और ट्रक की टक्कर में तीन की मौत
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें