सोहराब आलम/मोतिहारी: जिले के रक्सौल में राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के द्वारा एक बड़ी कार्रवाई की गई है और शहर के कौड़िहार चौक के पास वार्ड नंबर 19 में ठेला चालक अजय कुमार के नाम पर फर्जी तरीके से कंपनी बनाकर 7 करोड़ रुपए के बांग्लादेश में समान के निर्यात करने का मामला सामने आया है.
फर्जी तरीके से बनाया गया कंपनी
बताया जाता है कि अंबिका शाह के पुत्र अजय शाह के घर पर पुलिस की टीम पहुंची और जब जांच की, तो पता चला कि अजय कुमार के नाम पर फर्जी तरीके से कंपनी बनाया गया है. वहीं, डीआरआई की टीम ने व्यवसायी संजीव गुप्ता को हिरासत में लिया है. संजीव गुप्ता के घर से कई व्यक्तियों के नाम पर बचत खाता, पैन कार्ड और आधार कार्ड के साथ-साथ कई कंपनी के करंट अकाउंट का चेक बुक भी पाया गया है.
पूछताछ जारी
दरअसल, DRI की टीम को यह जानकारी मिली थी की रक्सौल इलाके में एक व्यक्ति के जीएसटी से लगभग 7 करोड़ का माल बांग्लादेश भेजा गया है और यह मामला आयात और निर्यात से जुड़ा है. इसलिए व्यवसायी संजीव गुप्ता को टीम ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं, कोई भी कुछ भी बताने से बच रहा है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: BPSC को लेकर सोशल मीडिया पर फर्जी नोटिस हो रहा है वायरल, आयोग ने जारी किया नोटिस
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें