Paper Cup Health Disadvantages: मिले हैं आज फ़ुर्सत में, चलो जी भर के जी लें हम। जो लम्हें हाथ से फिसले उन्हें फिर से पकड़ ले हम।। ये मौसम, बारिशो का और, हाथों में चाय के प्याले। ले-लेकर चाय की चुस्की, बीते लम्हों को जी ले हम।।… ये पंक्तियां भारत में चाय की दिवानगी बताने के लिए। भारत में करोड़ों लोगों के दिन की शुरुआत चाय (Tea) की चुस्की के साथ होती है। घर के बेड-कुर्सी से लेकर बाजारों के चौक-चौहारों और बस-ट्रेन में भारतीय ट्रेन की चुस्की लेते हुए दिखते हैं। बाजारों या बसों-ट्रेनों में लोग पेपर कप (पेपर डिस्पोज़ेबल) में चाय और कॉफी पीते हैं। लेकिन एक मिनट… ये पेपर कप चाय की चुस्की के साथ आपके शरीर में जहर छोड़ रहा है।

“कभी दुर्गा पूजा, कभी लक्ष्मी पूजा और कभी सरस्वती पूजा, फिर यह सब?”… बेटियों की स्थिति पर सुप्रीम कोर्ट की आइना दिखाने वाली टिप्पणी, जानें क्या है पूरा मामला

डिस्पोज़ेबल कप काॅफी खतरनाक होता है। कई स्वास्थय विषेयज्ञों का मानना है कि इससे आपकी सेहत पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता है। डिस्पोज़ेबल कप में चाय या काॅफी (Coffee) पीना स्लो पाॅइजन पीने जैसा है। चलिए जानते हैं किस तरह यह आपको बीमार कर रहा हैः-

बेवफाई की सजा मौत से ज्यादा हो… डांस ग्रुप में काम करती थी पत्नी, जिस्म की दहकती आग में पराये मर्द के साथ बन गया संबंध, पति को पता चला तो दी दर्दनाक मौत

सामान्य तौर पर पेपर कप में कोई भी लिक्विड चीज नहीं टिकती है। लिहाजा पेपर कप में वॉटरप्रूफिंग के लिए एक एक्सट्रा थिन लेयर लगाई जाती है। यह लेयर प्लास्टिक की काफी पतली लेयर होती है। इसे माइक्रोप्लास्टिक्स कहा जाता है। यही माइक्रोप्लास्टिक्स ही सेहत के लिए काफी खतरनाक होती है।

बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया ने युवती से किया रेप, कहा- सलमान खान मेरा अच्छा दोस्त, तुझे स्टार बना दूंगा, एफआईआर दर्ज

माइक्रोप्लास्टिक्स से कैंसर का खतरा

जब आप पेपर कप में चाय-काॅफी या कुछ भी गरम पेय पदार्थ डालते हैं तो प्लास्टिक की उस पतली सी परत यानी माइक्रोप्लास्टिक से बहुत छोटे से पार्टिकल्स निकलते हैं। यह इतने छोटे होते हैं कि इन्हें आप नेकेड से नहीं देख सकते। इसके लिए आपको माइक्रोस्कोप की जरूरत पड़ेगी। यह पदार्थ कप में मौजूद चाय-काॅफी में घुलने लगते हैं। इससे कैंसर होने का खतरा होता है।

76th Republic Day Parade LIVE: नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचकर पीएम मोदी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, अंगरक्षकों के साथ कर्तव्य पथ की ओर निकलीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

एक कप में होते हैं इतने माइक्रोप्लास्टिक

पेपर कप में मौजूद माइक्रोप्लास्टिक सेहत के लिए बहुत खतरनाक होती है। एक स्टडी के मुताबिक एक पेपर कप में तकरीबन 20,000 से 25,000 माइक्रोप्लास्टिक के छोटे-छोटे कण होते हैं। यह आपकी बाॅडी में हार्मोनल इंबैलेंस पैदा कर सकता है। तो वहीं इससे कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियां भी हो जाती है।

‘जन्नत’ की सैर अब वंदे भारत एक्सप्रेस से… दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल से गुजरी Kashmir 1st Vande Bharat Express, वीडियो देखकर आपका दिल भारतीय होने पर करेगा ‘गर्व’

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m