राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कई कॉलोनियों में पेयजल संकट गहरा गया है। नर्मदा लाइन से जुड़े 125 से ज्यादा इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं होगी। यदि इस सूची में है आपकी काॅलोनी तो आज और कल पानी नहीं आएगा, देख लीजिए लिस्ट।
बता दें कि नर्मदा जलप्रदाय प्रोजेक्ट के पंप हाउस में बिजली लाइन सुधारने का काम चल रहा है। इसके लिए लगभग 36 घंटे का शटडाउन लिया गया है। काम पूरा होने के बाद अब 29 मई को नल से पानी आएगा। आंधी तूफान के कारण जहानपुर के पास 132 केवीए लाइन के पांच टॉवर गिरने से मेंटेनेंस चल रहा है।
इन इलाकों में नहीं होगी सप्लाई
जोन. 3 के नारियलखेड़ाए टीला जमालपुरा क्षेत्र।
जोन. 6 के मानव संग्रहालय उच्च स्तरीय टैंक से जलप्रदाय किए जाने वाले क्षेत्र।
जोन. 8 के जहांगीराबादए बरखेड़ीए बैंक कॉलोनीए वसुंधरा कॉलोनी का पूरा क्षेत्र।
जोन.9 के महाराणा प्रताप नगरए शिवाजी नगरए अरेरा हिल्सए राजीव नगरए अर्जुन नगरए सीआई कॉलोनीए बौगदा पुलए न्यू सुभाष नगरए अफजल कॉलोनीए मोमीनपुरा क्षेत्र।
जोन. 10 के बाल विहारए अशोका गार्डनए राजेंद्र नगरए सेमराए उच्च स्तरीय टैंकए चांदबड़ क्षेत्र।
जोन. 11 के नवीन नगरए डीण् ग्राउंड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनीए जनता क्वाटर्सए शहनशा गार्डन उच्च स्तरीय टैंक से जलप्रदाय किए जाने वाले क्षेत्र।
जोन. 12 के गौतम नगरए रचना नगरए कस्तूरबा नगरए अशोका गार्डनए अशोक विहारए सेक्टर.ए व बीए अभिरूचि परिसरए पद्मनाभ नगरए ओल्ड सुभाष नगरए गोविंद गार्डनए विकास नगरए अन्ना नगर क्षेत्र।
जोन.13 के बावड़िया कलाए मिसरोदए रोहित नगरए इंडस टाउनए सुरेंद्र पैलेसए नारायण नगरए आरआरएलए बरकतउल्ला विश्वविद्यालयए सेंर्चुरी अपार्टमेंटए साकेत नगर 9.एए 9.बीए महेशमतीए अरविंद विहारए बागमुगालिया एक्सटेंशनए लाहरपुर क्षेत्र।
जोन.14 के पिपलिया पेंदे खांए बरखेड़ा पठानीए आजाद नगरए शक्ति विहारए समन्वय नगरए अवधपुरीए खजूरीकलाए न्यू शिव नगरए अलकापुरीए साकेत नगर 4.एए बी व सी क्षेत्र।
जोन.15 के आनंद नगरए कोकताए ट्रांसपोर्ट नगरए बिजली कॉलोनीए गादियापुराए जेपी कॉलोनीए अशोक विहारए मानव विहारए बाल विहारए सूर्या कॉलोनीए रत्नागिरीए कालीबाड़ीए 50 क्वाटर्सए 60 क्वाटर्सए 100 क्वाटर्सए सोनागिरी सेक्टर एए बी व सीए प्रकाश नगरए इंद्रपुरी एए बी व सी सेक्टरए सतनामी नगरए राजीव नगर ए.सेक्टरए अर्जुन नगरए भारत नगरए जेके रोडए नरेला संकरीए छत्तीसगढ़ लेबर कॉलोनी आदि।
जोन.16 के अयोध्या नगरए मीनाल रेसीडेंसीए गोविंदपुरा एरियाए कोलुआए झील नगरए सेमराए कैलाश नगर।
जोन.19 के कटारा हाउसिंग बोर्ड संपूर्ण क्षेत्र व छात्रावास आदि क्षेत्र।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक