कौसानी. इन दिनों जिले में पानी की किल्लत से होटल संचालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शीतकालीन पर्यटन सीजन शुरू होते ही पर्यटन नगरी कौसानी की पेयजल व्यवस्था चरमरा गई है. इससे पर्यटन सीजन पर असर पड़ रहा है. कई होटल संचालकों को पानी टैंकर से खरीदना पड़ रहा है.
जानकारी के मुताबिक पेयजल की बराबर आपूर्ति नहीं होने से होटल संचालक टैंकर से पानी मंगाने के लिए मजबूर हैं. होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि कौसानी की पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने के संबंध में कई बार जल संस्थान को अवगत करा दिया गया है. उन्होंने डीएम से कौसानी की पेयजल व्यवस्था जल्द दुरुस्त करने की मांग की है.
यह भी पढ़ें: अल्मोड़ा में साइबर ठगी, बैंक अधिकारी बताकर एक लाख से अधिक की ठगी
पर्यटक नगरी में कोसी पंपिंग और बेडरूवा से पेयजल की आपूर्ति होती है. पंपिंग योजना से बराबर पेयजल की आपूर्ति नहीं होने से होटल संचालकों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. होटल संचालक जल संस्थान के टैंकर से पानी खरीदने के लिए मजबूर हैं. होटल एसोसिएशन कौसानी के अध्यक्ष बबलू नेगी बताया कि कौसानी में शीतकालीन पर्यटन सीजन शुरू हो गया है.