मनोज यादव, कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पांच साल पहले लापता हुई न्यूज़ एंकर सलमा खान की गुमशुदगी का राज जल्द ही पुलिस खोलने वाली है. इस मामले में पुलिस ने दो संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया, जिन्होंने कई एंकर के हत्या के राज खोले हैं. संदेहियों ने बताया कि उन्होंने सलाम की हत्या कर दफना दिया था. जहां अब फोरलेन बन गया है. अब इस मामले में दृश्यम फिल्म (Drishyam movie) जैसी कहानी सामने आई है.

पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि 2018 में एंकर सलमा की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में मृतिका का दोस्त और कुछ अन्य लोग शामिल है. आरोपियों ने हत्या के बाद जहां पर शव को दफनाया था, उस जगह पर खुदाई भी की गई लेकिन वहां से अबतक पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है. इस केस में पुलिस को जिस चीज की दिक्कत हो रही है वह यह है कि जहां हत्या कर शव दफनाया गया है उस जगह पर फोरलेन सड़क बन गई है. ऐसे में खुदाई करने में पुलिस को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यह पूरा मामला कुसमुंडा थाना क्षेत्र का है. एंकर के हत्याकांड से जुड़े मामले में मुख्य आरोपी जिम ट्रेनर बताया जा रहा है, जो अभी फरार है.

जानकरी के अनुसार, कोरबा के एक स्थानीय न्यूज़ चैनल की एंकर सलमा खान पिछले 5 साल से लापता है. कुसमुंडा थाना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है. इस मामले में कुछ सन्देहियों से पूछताछ की गई,जबकि कुछ संदेही फरार बताए जा रहे हैं. सन्देहियों के बताए गए आधार पर 4 दिन पहले कोहड़िया रोड पर नर कंकाल की खबर पर शुरुआती जांच की गई थी, जिसमें पुलिस के हाथ खाली रह गए. वहीं शनिवार को रायपुर से आई टीम स्क्रीनिंग मशीन के माध्यम से एक बार फिर से कोहड़िया के उस जगह पर खोज की गई. जहां सलमा को दफनाए जाने की सूचना मिली है.

बता दें कि 2018 से कुसमुंडा क्षेत्र की 25 वर्षीय युवती न्यूज़ एंकर सलमा खान लापता है. जिसे लेकर कई प्रकार की अटकलें लगाई जा रही है. मौजूदा मामले को लेकर कयास लगाया जा रहा है कि कंकाल उसी का हो सकता है. संदेहियों ने जिस जगह पर सलमा की हत्या दफनाने की जानकरी दी है कंकाल की खोजबीन स्क्रीनिंग के जरिए की गई. लेकिन उस जगह पर पुलिस के लिए बड़ी चुनौती ये है की वहां पर करोड़ों की लागत से फोरलेन सड़क का निर्माण पिछले वर्षों में कराया गया है.

इसे लेकर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या न्यूज एंकर की हत्या करने के बाद शव दफनाने वालों को पता था कि आगामी दिनों में कोहड़िया रोड का कायाकल्प होने वाला है. फिलहाल, पूरे मामले को लेकर खोजबीन चल रही है. देखना होगा कि आगे क्या कुछ नतीजे सामने आते हैं.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के सबसे विश्वसनीय सर्वे में हिस्सा लें

सर्वे में हिस्सा लेने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://survey.lalluram.com/cg