हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति लोगों में जागरूकता फैलने के लिए सरकार तरह-तरह के प्रयास कर रही है. इसी प्रयास के तहत प्रदेश के इंदौर में जिला प्रशासन ने शहर में 6 स्थानों पर ड्राइव इन कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर बनाएं हैं, इनमें नेहरू स्टेडियम और दशहरा मैदान के अलावा एमआर-9 व वीआइपी रोड स्थित दलालबाग मैदान में सेंटरों का शुभारंभ जल संसाधन मंत्री एवं कोविड प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट द्वारा किया गया. इन केंद्रों में लोग अपनी गाड़ी पर बैठे-बैठे ही महामारी का टीका लगवा सकते हैं.
अधिकारियों ने बताया कि धन्वन्तरि “ड्राइव-इन” टीकाकरण केंद्र नेहरू स्टेडियम, दलाल बाग और कनकेश्वरी देवी मैदान पर शुरू किए गए. उन्होंने बताया कि राज्य के जल संसाधन मंत्री और इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने इन केंद्रों की औपचारिक शुरुआत की. इस अवसर पर स्थानीय लोकसभा सांसद शंकर लालवानी भी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें ः खबर का असर: शिक्षक भर्ती के लिए सरकार ने निकाले आदेश, 7 जून से शुरू होगी दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया
दरअसल, इंदौर में पिछले दिनों ड्राइव इन कोविड टेस्ट सेंटर शुरू किए गए थे, जिन्हें लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिला था. जिसकी तर्ज पर अब जिला प्रशासन द्वारा ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर भी शुरू किए गए हैं. शुरुआती तौर पर शहर के 3 स्थानों पर इन सेंटरों को शुरू किया गया है, वहीं अगले कुछ दिनों में तीन और सेंटर शहर के अलग-अलग विधानसभाओं में शुरू किए जाएंगे. जिसमें फिलहाल 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोग ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन के माध्यम से अपना वैक्सीनेशन करवा सकेंगे.
इसे भी पढ़ें ः अनलॉक बना विवाद: कपड़ा दुकान खोलने के लिए प्रशासन ने जारी नहीं की गाइडलाइन, व्यापारियों ने किया चक्का जाम
वहीं सेंटर पर 45 प्लस के लोगों को वैक्सीन का का प्रथम और द्वितीय डोज लगाया जाएगा. इन सेंटर पर टू व्हीलर और फोर व्हीलर से आने वाले व्यक्तियों को वाहन से नीचे उतरे बिना ही वैक्सीनेशन किया जाएगा. साथ ही निगम द्वारा धनवंतरी ड्राईव इन वैक्सीनेशन सेंटर सुबह 9 से शाम 5 बजे तक में वैक्सीनेशन के लिए सुविधाऐं उपलब्ध रहेंगी. जहां पर 4 व 2 व्हीलर वाहनों के लिए अलग अलग लेन बनाई गई है. शासन के निर्देशानुसार निगम का प्रयास है कि शहर में अधिक से अधिक वैक्सीनेशन सेंटर के माध्यम से इंदौर शहर में शत-प्रतिशत वैक्सिंग का कार्य किया जावे और नागरिकों में जागरूकता के लिए तथा उनके समय की बचत के लिए ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए.
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक