जशपुर। तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर बैरिकेड से टकरा गई, जिससे बाइक चालक के साथ सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया. उपचार के लिए दाेनाें घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई गई है. इसे भी पढ़ें : चुनाव के बीच रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चेकिंग के दौरान ओडिशा की पिकअप से 50 लाख कैश बरामद
बता दें कि गाैरव पथ पर जगह-जगह डिवाइडर बनाया गया है, जिससे आए दिन लाेग दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं. ताजा मामला मंगलवार की सुबह नगर के गौरव पथ स्थित कल्याण आश्रम चिकित्सालय के सामने का है, जहां एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो बैरिकेड से जा टकराई.
इसे भी पढ़ें : अबूझमाड़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच जोरदार मुठभेड़, चार नक्सलियों को अब तक मारा गिराया…
बाइक की रफ्तार इतनी ज्यादा तेज थी कि बैरिकेड से टकराने के बाद बाइक चालक काफी दूर जा गिरा, जिससे उसे गंभीर चोटें आई है. बाइक में सवार दूसरा व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हुआ है. घटना स्थल के पास मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस की मदद से दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक