शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में आए दिन मारपीट की घटनाएं सामने आती रहती हैं। ऐसा ही आज एक मामला आया है। जहां बीसीसीएल की बस में ड्राइवर और कंडक्टर के साथ दो बदमाशों ने मारपीट की है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। 

पति की शर्मनाक करतूत: पत्नी का बनाया अश्लील वीडियो, फिर करने लगा इस चीज की डिमांड, कहा- नहीं दोगी तो…  

मिली जानकारी के अनुसार सिटी लिंक लिमिटेड से अधिकृत बस ऑपरेटर इनक्यूबेट सॉफ्टटेक द्वारा संचालित मार्ग 413 में सूरज नगर के पास सफेद कलर की दो पहिया वाहन से बस रोककर दो बदमाशों ने महिलाओं के सामने गाली-गलौज कर ड्राइवर और कंडक्टर के साथ मारपीट की। इस दौरान चालक के नाक से खून आ गया। जिसका वीडियो बस में लगे कैमरे में कैद हो गया।

भिंड में होटल संचालक के बेटे की हत्या का मामला: कलेक्टर का कथित ऑडियो किया वायरल, पिता ने लगाए ये आरोप

इस घटना से ड्राइवर-कंडक्टर ही नहीं, बल्कि बस में बैठे महिलाएं एवं अन्य यात्री भी दहशत में आ गए। बस चालक कृष्ण पाल सिंह ने बताया कि बस में महिला आरक्षित सीट पर एक व्यक्ति बैठा हुआ था। जिसे मेरे द्वारा वहां से उठने के लिए कहा गया था। इसके कुछ देर में ही सूरज नगर के पास शाम 7 बजे मेरे और कंडक्टर के साथ दो लोगों ने मारपीट कर दी। फिलहाल शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m