मध्यप्रदेश में धार जिले में भीषण सड़क हादसे में ट्रक चालक और परिचालक जिंदा जल गए। हादसे के बाद ट्रक सहित दो अन्य वाहन में आग लग गई। दुर्घटनाग्रस्त वाहन में और भी लोगों के फंसे होने की आशंका है। वहीं उमरिया जिले में भी दो वाहनों में जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में बच्चों सहित एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं।

रेणु अग्रवाल,धार। धार जिले के धामनोद में नेशनल हाईवे पर गणपति घाट में इंदौर से मुंबई की और जा रहे ट्राले का ब्रेक फेल होने के कारण डिवाइडर छोड़कर दूसरी लाइन में घुस कर दो वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद तीनों वाहनों में आग लग गई। धामनोद थाना प्रभारी राजकुमार यादव ने टेलीफोन चर्चा में बताया कि 2 लोगों की मौत और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए तुरंत अस्पताल भेजा गया है। फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची लेकिन वह नाकाफी साबित हो रही है। आसपास से फायर ब्रिगेड को भी बुलाया जा रहा है। अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। बता दें कि गणपति घाट में लगातार दुर्घटनाएं होती रहती है।

दुर्घटनाग्रस्त वाहन में ( RJ 42GA 1903) मार्बल भरा हुआ था। इंदौर की ओर से महाराष्ट्र की ओर जा रहा था और 3 लोग सवार थे। ब्रेक फेल होने से यह ट्राला डिवाइडर कूदकर दूसरी ओर की लाइन में 2 कंटेनर से टकरा गया। एक कंटेनर( MH 15 GB 9962) में पार्सल का सामान भरा हुआ था तथा दूसरे कंटेनर ( NL01N1283) में मारुति कार भरी हुई थी। टकराने से तीनों ही कंटेनर में आग लग गई। मार्बल से भरे कंटेनर में मौजूद चालक व परिचालक मनोज रावत उम्र 25 वर्ष और प्रह्लाद रावत उम्र 25 वर्ष की मौके पर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इसी कंटेनर में बैठे एक अन्य व्यक्ति घायल है, उसे धामनोद के शासकीय अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया। घायल का नाम विनोद उम्र 45 वर्ष बताया गया है।

पार्सल भरे वाहन का ड्राइवर तथा मारुति कार भरे वाहन का ड्राइवर दोनों सुरक्षित है। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। एडिशनल एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि इसी दौरान निकल रही यात्री बस पूर्णतः सुरक्षित है। सभी यात्री सकुशल है।

आग की भीषणता का बयां करता फोटो

संजय विश्वकर्मा उमरिया। बोलेरो और ट्रक की भिड़ंत में कोतवाली थाना अंतर्गत मंसूरी पेट्रोल पम्प के आगे बच्चे और महिलाओं समेत दर्जन भर लोग घायल हो गए। घटना अलसुबह की बताई जा रही है। हादसे की जानकारी पर 108 की मदद से सभी घायलों को घटनास्थल से इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। हादसे में दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो राजेन्द्रग्राम (पोड़की) से अमानगंज जा रहा था, जिसमें दर्जन भर लोग सवार थे। सुबह जैसे ही हाइवे स्थित मंसूरी पेट्रोल पम्प के आगे बोलेरो पहुंची, वैसे ही विपरीत दिशा से आ रहा अनियंत्रित ट्रक जोरदार ठोकर मारकर घटना स्थल से रफू चक्कर हो गया। बताया जाता है कि ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो हाइवे मार्ग से अन्यनियंत्रित होकर खेत में जा घुसी।

स्व. माधवराव सिंधिया की 78वीं जयंती: सिंधिया परिवार की छत्री पहुंचकर CM शिवराज ने दी श्रद्धांजलि, ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ धर्मगुरुओं का भी किया सम्मान

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus