शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बाणगंगा एक्सीडेंट मामले में ड्राइवर विशाल बैरागी को गिरफ्तार किया गया है। स्कूल बस ने करीब 8 वाहनों को टक्कर मारी थी। इस हादसे में एक महिला डॉक्टर की मौत हुई थी। इस मामले में आरटीओ को पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है। वहीं बस मालिक और चालक पर एफआईआर भी दर्ज की गई थी।
दरअसल, सोमवार को भोपाल के रोशनपुरा चौराहा से पॉलिटेक्निक की तरफ जा रही स्कूल की बस का ब्रेक फेल हो गया था। जिससे बस ने पहले स्विफ्ट कार को टक्कर मारी फिर उसके बाद आसपास खड़ी स्कूटर और मोटर साईकिलों को भी अपनी चपेट में ले लिया। स्कूल बस ने करीब 8 वाहनों को टक्कर मारी थी। इस घटना में स्कूटी पर सवार महिला डॉक्टर की मौत हो गई थी। जबकि 4 से 5 लोग घायल हुए, जिनको पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से जयप्रकाश हॉस्पिटल भिजवाया गया था।
ये भी पढ़ें: भोपाल हादसे में बड़ी कार्रवाई: RTO सस्पेंड, बस मालिक और चालक पर FIR, बिना फिटनेस, पंजीयन-बीमा के दौड़ रही थी गाड़ी, ब्रेक फेल होने से एक युवती की हुई थी मौत
वहीं संभाग आयुक्त संजीव सिंह ने आरटीओ जितेंद्र शर्मा को सस्पेंड किया था। इसके साथ ही बस के मालिक और चालक पर एफआईआर दर्ज की गई थी। वहीं कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह ने तात्कालिक राहत के रूप में 5 व्यक्तियों को रेड क्रॉस से 10-10 हजार की सहायता राशि देने की घोषणा की थी।
ये भी पढ़ें: ई-रिक्शा में सफर करो, फ्री में गन्ने का जूस पियो: इस शख्स का ऑफर देख हर कोई हुआ हैरान, जानिए क्यों करता है ऐसा
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें