सुरेन्द्र जैन, धरसींवा. सांकरा सिलतरा स्थित जायसवाल निको स्टील प्लांट में हेडरा चालक की मौत हो गई. चालक की मौत कैसे हुई यह तो स्पष्ट नहीं है, लेकिन बीरगांव के पार्षद वेदराम साहू ने कंपनी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. मृतक का शव पोस्ट मार्ट्म के लिए भेज दिया है. घटना के बाद परिजनों ने प्रदर्शन कर 25 लाख मुआवजा और पत्नी को पेंशन देने की मांग की है.

वहीं जायसवाल निको स्टील प्लांट में गणेश देवांगन नामक हेडरा चालक की मौत से आक्रोशित मृतक के परिजन फैक्ट्री के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं. मृतक की बहन सुनीता का कहना है कि, मृतक के दो छोटे बच्चे हैं. परिजनों ने 25 लाख मुआवजा और पत्नी को पेंशन देने की मांग की है.

इधर घटना के संबंध में टीआई शिवेंद्र राजपूत औऱ फैक्ट्री प्रबंधन का कहना है कि, मृत्यु हार्ट अटैक से हुई है. पोस्ट मार्ट्म के बाद ही मृत्यु की सही वजह सामने आएगी.