पंकज सिंह भदौरिया, दन्तेवाड़ा. जिले के एनएमडीसी किरन्दुल माइनिंग एरिया के 14 नम्बर खदान में हुए हादसे में क्रेन चालक की मौत हो गई. क्रेन चालक बचेली निवासी विक्की सोनी बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, ब्रेक फेल होने से क्रेन से नियंत्रण खोने पर चालक क्रेन से छलांग लगाकर कूद, लेकिन क्रेन ऊपर आ गिरने से उसकी दबकर मौत हो गई. चालक विक्की सोनी ट्रेनिंग परेड में था, जिसे 6 महीने पहले ही एनएमडीसी में नौकरी मिली थी. घटना की किरन्दुल टीआई दयकिशोर बरुआ ने पुष्टि करते हुए मौके के लिए रवाना होने की बात कही है.