ग्रेटर नोएडा. यमुना एक्सप्रेसवे की टोल दरें बढ़ाने की तैयारी है. टोल दरों में दो से पांच प्रतिशत तक वृद्धि की जा सकती है. इस बढ़ोतरी पर 18 दिसंबर को होने वाली बोर्ड बैठक में मुहर लगने की उम्मीद है. इसके बाद इस एक्सप्रेसवे पर सफर करना महंगा हो जाएगा.
ग्रेटर नोएडा से आगरा तक 165 किलोमीटर लंबे यमुना एक्सप्रेसवे पर सफर करने के लिए टोल टैक्स देना पड़ता है. अब टोल टैक्स बढ़ाने की तैयारी है. 18 दिसंबर को यमुना प्राधिकरण की बोर्ड बैठक है. एक्सप्रेसवे का संचालन करने वाली कंपनी ने रखरखाव और अन्य खर्चों में वृद्धि के कारण यमुना प्राधिकरण को दो से पांच प्रतिशत तक टोल दरें बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है. अब यमुना प्राधिकरण इस प्रस्ताव को अपने बोर्ड में रखेगा. अगर बोर्ड ने मंजूरी दी तो टोल दरों में वृद्धि हो जाएगी.
अभी यह है शुल्क
अभी यमुना एक्सप्रेसवे पर कार, वैन, जीप, हल्के वाहनों को 2.60 रुपये और हल्के व्यावसायिक वाहनों को 4.15 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से टोल चुकाना पड़ता है. इसी तरह ट्रक-बस के लिए 8.45 रुपये प्रति किलोमीटर, तीन से छह धुरी वाले वाहनों को 12.90 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से टोल देना होता है.