सर्दियों में कार ड्राइव करना बाकी दूसरे मौसमों के मुकाबले ज्यादा मुश्किल होता है. क्योंकि सर्दियों में एक तरफ आप विजिबिलिटी की समस्या का सामना कर रहे होते हैं. दूसरी तरफ इस विजिबिलिटी की समस्या को फॉग और ज्यादा गहरा कर रहा होता है. सर्दियों में आपकी कार के शीशों और विंडशील्ड पर फॉग जम जाता है. यह फॉग बाहर की तरफ से तो जमता ही है लेकिन कार के अंदर की तरफ से भी फॉग जम जाता है. ऐसे में लोगों को ड्राइविंग करने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है.

कार विंडशील्ड के ऊपर जमने वाली फॉग का सबसे बड़ा और प्रमुख कारण है तापमान जो सर्दियों के मौसम में काफी कम हो जाता है. कार के बाहर का तापमान कम होने और अंदर का तापमान ज्यादा होने के चलते जब ठंडी हवा कार की विंडशील्ड से टकराती है तो वह भाप बन जाती है. विंडशील्ड पर जमी भाप के चलते ड्राइवर को कार चलाने में परेशानी होती है अक्सर हादसे हो जाते हैं. यहां हम आपको कुछ आसान टिप्स बता रहे हैं जिसे अपनाकर आप सर्दियों के मौसम में सुरक्षित तरीके से ड्राइविंग कर सकते हैं.

कार में चलाएं हीटर

अगर कार के विंडस्क्रीन पर भाप जम जाती है तो कार के हीटर को चालू कर सकते हैं. इससे कार के अंदर मौजूद की नमी खत्म हो जाती है. इसके कारण भाप कम जमेगी.

ठंड में एसी चलाएं

कार में एसी सर्दी और गर्मी दोनों में काम आता है. कई बार विंडशील्ड पर फॉग जमने की स्थिति में कार के एसी को चलाकर अंदर और बाहर के तापमान को एक जैसा करना पड़ता है. जिससे विंडशील्ड पर जमने वाले फॉग को कम किया जा सकता है.

Car Window का इस्तेमाल कैसे करें ?

अगर आप कार की विंडशील्ड पर जमी फॉग को हटाने के लिए एयर कंडीशनर का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो आप कार की खिड़कियों के सही इस्तेमाल से भी इस फॉग से छुटकारा पा सकते हैं. जब आप ड्राइविंग करें और कार के विंडशील्ड पर फॉग जमने लगते तो अपनी कार की चारों खिड़कियों को आधा इंच तक खोल सकते हैं. आधा इंच शीशा नीचे आने के बाद कार के बाहर और अंदर का तापमान काफी हद तक एक बराबर हो जाता है जिससे कार की विंडशील्ड पर जमी भाप गायब हो जाएगी.

कार का इंजन भी करता है मदद

कार का इंजन जहां गर्मी के मौसम में गर्म होने पर समस्या पैदा कर देता है. वहीं, सर्दी के मौसम में कार का इंजन गर्म होना फायदेमंद साबित हो सकता है. दरअसल, कार चलाते समय कार का इंजन गर्म होता रहता है. लंबी दूरी की ड्राइव में इंजन का तापमान 90 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. जिसके बाद कार की विंडशील्ड पर जमी भाप धीरे धीरे अपने आप गायब होने लगती है. लेकिन इसके साथ ही कार के विंडशील्ड पर लगे वाइपर का इस्तेमाल भी करना पड़ता है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें