नई दिल्ली। दिल्ली में शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 31 डिग्री सेल्सियस और 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

278 दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर भारत ने पूरी दुनिया को किया आश्चर्यचकित : जेपी नड्डा

आद्रता 92 प्रतिशत आंकी गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, वायु गुणवत्ता मध्यम है, क्योंकि एक्यूआई 168 पर है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक क्रमश: 33.4 डिग्री सेल्सियस और 17.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में बारिश होने की संभावना जताई है.

शुक्रवार को दिल्ली में आसमान रहा साफ

 

बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली का आसमान साफ रहा. हालांकि अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना जताई है. मानसून खत्म होने के बाद भी देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश जारी है. इसके चलते अक्टूबर के 21 दिनों में 19 राज्यों में सामान्य से बहुत ज्यादा बारिश हुई है. उत्तराखंड में 546% ज्यादा, दिल्ली में 339%, बिहार में 234% और उत्तर प्रदेश में 193% ज्यादा बारिश दर्ज हो चुकी है. उत्तराखंड में अक्टूबर की 21 तारीख तक आमतौर पर 31 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस बार 202 मिमी बारिश दर्ज की गई है.