रायपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर रेल मंडल में विशेष अभियान 5.0 के तहत “अमृत संवाद” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में आज भानुप्रतापपुर, दल्लीराजहरा और बालोद रेलवे स्टेशनों पर मंडल रेल प्रबंधक दयानंद की उपस्थिति में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.

कार्यक्रम में यात्रियों और स्थानीय नागरिकों ने स्टेशन पुनर्विकास, यात्री सुविधाओं में सुधार, स्वच्छता और सौंदर्यीकरण जैसे विषयों पर रेल अधिकारियों के साथ सार्थक चर्चा की. उपस्थित लोगों ने रेलवे द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की सराहना की और कई रचनात्मक सुझाव दिए. मंडल रेल प्रबंधक ने इन सुझावों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई का आश्वासन दिया.

DRM दयानंद ने कहा कि “अमृत संवाद” का उद्देश्य रेल प्रशासन और नागरिकों के बीच सीधा संवाद स्थापित करना है. यह पहल भारतीय रेल को आधुनिक, स्वच्छ, सुरक्षित और यात्री-अनुकूल बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने यात्रियों के सुझावों को रेलवे की प्रगति के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया और इन्हें नीतिगत रूप से लागू करने का वादा किया. उन्होंने स्टेशनों पर एप्रोच रोड, रेलवे कॉलोनी, माल लदान सुविधाओं, भूमि अधिग्रहण, अतिक्रमण और रेल परिचालन की जानकारी भी साझा की.

मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि रायपुर और दुर्ग स्टेशनों का प्रमुख पुनर्विकास और रायपुर मंडल में अमृत भारत स्टेशनों का विकास किया जा रहा है. इन स्टेशनों पर लिफ्ट, एस्केलेटर, आधुनिक प्रतीक्षालय, उच्चस्तरीय प्लेटफॉर्म, कोच गाइडेंस सिस्टम, साइनेजेस, दिव्यांगजनों के लिए सुगम सुविधाएं और सड़क उन्नयन जैसी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं. ये सुविधाएं यात्रियों के लिए यात्रा को और अधिक आरामदायक बनाएंगी.