प्रतीक चौहान. चंद दिनों पहले ही रायपुर रेल मंडल में नए डीआरएम को पदस्थ किया गया था. लेकिन अब रेल मंत्रालय ने अपने आदेश को रद्द कर दिया है और IRTS अधिकारी DAYANAND (Raipur New DRM) को रायपुर रेल मंडल का नया डीआरएम नियुक्त किया है. इसके अलावा गुंटुर डीआरएम के पूर्व आदेश को भी रद्द कर नया आदेश जारी किया गया है.