रायपुर रेल मंडल प्रबंधक संजीव कुमार देर शाम नक्सल प्रभावित क्षेत्र भानुप्रतापपुर पहुंचे. यहां उन्होंने रेलवे में हो रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया. उनके साथ मंडल स्तर के 30 अधिकारियों का दल भी विशेष सैलून से भानुप्रतापपुर पहुंचा है.

स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर यात्री रेल सुविधा को बढ़ाने की बात पर उन्होंने सहमति जाहिर की. उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों से कहा कि शाम को भी यात्री रेल चलाई जाए. एक सवाल पर उन्होंने कहा कि निरीक्षण करना रेलवे में काम करने का एक महत्वपूर्ण अंग है. इसलिए मैं मंडल के छोटे बड़े सभी रेलवे स्टेशनों का और कार्य क्षेत्रों का लगातार निरीक्षण कर रहा हूं. क्योंकि हमारे रेलवे के अधीनस्थ कर्मचारियों की सुरक्षा और उनकी सुविधाओं को बरकरार रखना मेरा दायित्व है.

रावघाट रेल परियोजना (Rawghat Rail Project) के पूरे होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि 1 साल के अंदर हम यह कार्य पूरा कर लेंगे और रावघाट तक रेल रेल सेवा प्रारंभ हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें :