दमिश्क। सीरिया के होम्स शहर स्थित मिलिट्री एकेडमी पर शुक्रवार को ड्रोन से हमला किया गया. इस हमले में 100 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल बताए गए हैं.

एकेडमी में ग्रेजुएशन सेरेमनी के दौरान हुए हमले में सीरिया के रक्षा मंत्री अली महमूद अब्बास बाल-बाल बचे. अब्बास हमले से कुछ मिनट पहले ही कार्यक्रम से निकले थे. उनके जाते के चंद मिनटों के बाद ड्रोन से हमला किया गया.

घटना के एक चश्मदीद के मुताबिक, सेरेमनी के बाद लोग ग्राउंड में चले गए थे, और तभी वहां पर विस्फोट हुआ. किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि वो बम कहां से आया, बस चारों ओर लाशें ही दिखाई दे रही थीं.

सीरिया की सेना ने एक बयान में कहा कि विस्फोटकों से लेस ड्रोन ने ज्यादातर महिलाओं और बच्चों को शिकार बनाया. सभी घायलों की हालात नाजुक बनी हुई है.

किसी संगठन ने नहीं ली जिम्मेदारी

सीरिया की सेना ने हमले के लिए विरोधियों को जिम्मेदार ठहराया है, जिन्हें इंटरनेशनल सपोर्ट मिला हुआ है. हालांकि, इस हमले की अब तक किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है. युद्ध से जूझ रहे सीरिया में इसे बड़े ड्रोन हमले के तौर पर देखा जा रहा है.