हेमंत शर्मा,रायपुर। कोरोना लॉकडाउन के दौरान राजधानी रायपुर के दूसरे नंबर पर सबसे अधिक कोरोना प्रभावित भांठागांव इलाके में पुलिस ड्रोन कैमरे से लोगों पर नजर बनाई हुई है. बेवजह घर से बाहर निकलने वाले पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है. भांठागांव गांव वही इलाका है, जहां अब तक 47 कोरोना मरीज मिल चुके हैं. रायपुर में सबसे अधिक संक्रमितों की संख्या मंगलबाजार इलाके में हैं, यहां बड़ी संख्या में करोना पॉजिटिव मरीज निकले है.
दरअसल 22 जुलाई से 28 जुलाई तक रायपुर में लॉकडाउन लगाया गया है. यही वजह है कि कंटेन्मेंट इलाकों में पुलिस कल से ज्यादा आज सख्ती दिखा रही है. ड्रोन कैमरे की नजर से निगरानी रखी जा रही है. साथ ही पुलिस की एक बंद गाड़ी गलियों में जाकर साउंड सिस्टम के सहारे लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दे रही है.
सीएसपी मनोज ध्रुव ने बताया कि कंटेनमेंट इलाके में कड़ी निगरानी की जा रही है. घर से बेवजह बाहर निकलने वालों को बार-बार समझाइस दी जा रही है. यदि फिर भी नहीं समझते है, तो सीधे एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
देखें वीडियो-