भारतीय सर्वेक्षण विभाग की सर्वेक्षण और मानचित्रण एजेंसी के अधिकारियों की घोर लापरवाही सामने आई है। सर्वेक्षण विभाग का ड्रोन भारतीय एयरफोर्स स्टेशन हलवारा की सुरक्षा दीवार के आसपास उड़ता देख वायुसेना के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। घटना दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब की है।
एयरफोर्स स्टेशन हलवारा से सटे गांव अकालगढ़ के वर्जित क्षेत्र में यह ड्रोन करीब आधा घंटा उड़ान भरता रहा। सूचना मिलते ही सेना के वाहन गांव अकालगढ़ पहुंचे और पंचायतवासियों से सारी जानकारी हासिल की। गांव के सरपंच जतिंदर सिंह तिंदी को भी मौके पर बुलाया गया। सेना ने भारतीय सर्वेक्षण विभाग के अधिकारियों से जवाब तलब किया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने राजस्व विभाग और सिविल प्रशासन की मंजूरी का पत्र दिखाया है। वायुसेना केंद्र हलवारा प्रशासन ने इसकी सूचना मुख्यालय को दे दी है।
वहीं, मौके पर जांच के लिए पहुंचे थाना सुधार के सब इंस्पेक्टर सेवा सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी दरअसल, केंद्र सरकार ने भारतीय सर्वेक्षण विभाग को जमीन के सर्वेक्षण का काम सौंपा है। प्रत्यक्षदर्शी अकालगढ़ निवासी मोहिंदर सिंह ने बताया कि दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब ड्रोन ने गांव एतिआणा की तरफ से चार से पांच बार उड़ान भरी। यह करीब 200 से 300 मीटर की ऊंचाई पर उड़ता रहा।
FILE PHOTO
उल्लेखनीय है कि सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण भारतीय वायु सेना केंद्र हलवारा के आसपास ड्रोन उड़ाने पर पूर्ण तौर पर पाबंदी है। यहां सुखोई एमके 30 आई समेत कई लड़ाकू विमान तैनात हैं। थाना सुधार के प्रभारी इंस्पेक्टर जगजीत सिंह ने बताया कि ड्रोन उड़ाने की जांच अगर सेना अपने स्तर पर भी करेगी तो इसमें पुलिस पूरा सहयोग करेगी। एसएसपी नवनीत सिंह ने कहा कि लापरवाही के लिए जो भी जिम्मेदार होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
- यूपी में कोहरे का कहर : प्रदेश के 51 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, 17 जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना
- CG Morning News: साय मंत्रिमंडल की बैठक आज, केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह का छत्तीसगढ़ दौरा, कांग्रेस में घोषणा पत्र समिति और विधायक दल की बैठक
- MP Morning News: CM डॉ. मोहन यादव अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की माताओं का करेंगे सम्मान, आर्मी मैराथन में दौड़ेंगे हजार लोग
- 19 जनवरी महाकाल आरती दर्शन: बाबा महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए भगवान के दर्शन
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 19 January: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन