दीनानगर . भारत की सीमा पर लगातार संदिग्ध गतिविधियां बढ़ रही हैं। बीएसएफ के जवान हर पल पूरी चौकसी बरत रहे हैं, इसके बीच सीमा पर फिर से ड्रोन दिखाई देने की खबर उड़ी है, जिसके बाद इलाके में सघन जांच की गई है।
बीते दिन रात करीब 8 बजे पहाड़ीपुर गांव में पाकिस्तान की तरफ से एक ड्रोन देखा गया। इसे देखने के बाद सीमा सुरक्षा बल की 121 बटालियन के जवानों ने इस ड्रोन पर फायरिंग भी की। हालांकि, पुलिस प्रशासन इस घटना की पुष्टि नहीं कर रहा है, लेकिन स्थानीय लोगों के अनुसार, रात 8 बजे के करीब ड्रोन देखा गया और बीएसएफ के जवानों ने पांच से छह राउंड फायरिंग की। इस घटना के बाद एसओजी कमांडो और बीएसएफ के साथ मिलकर क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान खेतों के चप्पे चप्पे की तलाशी की गई। साथ ही आसपास रहने वालों से पूछताछ भी की गई। जानकारों की माने तो त्यौहार करीब आने के साथ ही ड्रोन गतिविधियां भी बहुत अधिक बढ़ गई हैं।

इस घटना के बाद, आज सुबह पंजाब पुलिस के DSP आर सुखजिंदर कुमार ने एसओजी कमांडो और बीएसएफ के साथ मिलकर क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया है। आपको बता दें कि इसके पहले भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित बीएसएफ की पोस्ट ढिंडा में भी एक संदिग्ध स्थिति में पाकिस्तानी नाव के भारत में दाखिल होने की खबर आई थी।
- ‘हर जिला में एगो शूटर पोसले बानी…’, गाने पर सिपाही का वीडियो वायरल, SP ने दिए जांच के आदेश
- बिहार अधिकार यात्रा का चौथा दिन, सहरसा में तेजस्वी यादव की तीन जनसभाएं, खगड़िया में बच्चे से भावुक मुलाकात चर्चा में
- आलीराजपुर के जिला पदाधिकारियों का ऐलान: BJP ने देर रात जारी की सूची, 19 कार्यकर्ताओं के नाम, इन्हें मिली उपाध्यक्ष-महामंत्री और मंत्री की जिम्मेदारी
- हड़ताली एनएचएम कर्मचारियों के लिए दोपहर तक आएगी खुशखबरी!, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए संकेत…
- 50 हजार उधार चुकाने करवाया दो साल मजदूरीः फिर 60 हजार बकाया निकाल ठेकेदार ने बच्चे को रखा गिरवी, 6 साल बाद छूटा 13 वर्षीय बच्चा