दीनानगर . भारत की सीमा पर लगातार संदिग्ध गतिविधियां बढ़ रही हैं। बीएसएफ के जवान हर पल पूरी चौकसी बरत रहे हैं, इसके बीच सीमा पर फिर से ड्रोन दिखाई देने की खबर उड़ी है, जिसके बाद इलाके में सघन जांच की गई है।
बीते दिन रात करीब 8 बजे पहाड़ीपुर गांव में पाकिस्तान की तरफ से एक ड्रोन देखा गया। इसे देखने के बाद सीमा सुरक्षा बल की 121 बटालियन के जवानों ने इस ड्रोन पर फायरिंग भी की। हालांकि, पुलिस प्रशासन इस घटना की पुष्टि नहीं कर रहा है, लेकिन स्थानीय लोगों के अनुसार, रात 8 बजे के करीब ड्रोन देखा गया और बीएसएफ के जवानों ने पांच से छह राउंड फायरिंग की। इस घटना के बाद एसओजी कमांडो और बीएसएफ के साथ मिलकर क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान खेतों के चप्पे चप्पे की तलाशी की गई। साथ ही आसपास रहने वालों से पूछताछ भी की गई। जानकारों की माने तो त्यौहार करीब आने के साथ ही ड्रोन गतिविधियां भी बहुत अधिक बढ़ गई हैं।

इस घटना के बाद, आज सुबह पंजाब पुलिस के DSP आर सुखजिंदर कुमार ने एसओजी कमांडो और बीएसएफ के साथ मिलकर क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया है। आपको बता दें कि इसके पहले भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित बीएसएफ की पोस्ट ढिंडा में भी एक संदिग्ध स्थिति में पाकिस्तानी नाव के भारत में दाखिल होने की खबर आई थी।
- अब आकाशवाणी पर गूंजेगी हाथियों की चाल: शहडोल में अलर्ट मोड पर वन विभाग, ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील
- Bihar News: शादी के 25 साल बाद पति ने पत्नी को बताया काली और फिर करने लगा हर दिन…
- ‘हम जिहादी हैं, हमें जिहाद में जीना है…,’ बांग्लादेश में मस्जिद से लेकर सड़कों तक नारे लगा रहे आतंकी, देखें वीडियो
- कल से मॉनसून सत्र : आपसी सहमति बनाने दिल्ली में चल रही सर्वदलीय बैठक खत्म, जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद रिजिजू बोले- ‘सदन चलाना सबकी जिम्मेदारी’
- नदी के टापू में फंसे दो दर्जन से अधिक मवेशी: प्रशासन बेखबर, जनप्रतिनिधियों ने उठाई रेस्क्यू की मांग