राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल विज्ञान भवन में ड्रोन तकनीक कार्यशाला एवं एक्सपो 2025 का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया। वर्कशॉप और एक्सपो आज और कल चलेगी।
एक्सपो का उद्देश्य ड्रोन तकनीक को बढ़ावा देना
एक्सपो का मुख्य उद्देश्य राज्य में ड्रोन तकनीक की समझ, उपयोगिता और क्षमता निर्माण को बढ़ावा देना है। कार्यशाला से युवाओं, शोधकर्ताओं, स्टार्टअप्स, उद्योगों और नीति निर्माताओं को एक साझा मंच मिलेगा, जिससे ड्रोन तकनीक के व्यावहारिक, सामाजिक और औद्योगिक उपयोग को बढ़ावा दिया जा सकेगा।
दुश्मनों से निपटने में भी ड्रोन टेक्नोलॉजी का उपयोग
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने कहा- दुश्मनों से निपटने में भी ड्रोन टेक्नोलॉजी का उपयोग हो रहा है। हेल्थ से लेकर हर सेक्टर में ड्रोन टेक्नोलॉजी की आवश्यकता है। टेक्नोलॉजी के दम पर हमने दिन नहीं, घंटे नहीं, हमने मिनटों में दुश्मन को घर में घुसकर मारा है। हमने आज देखा ड्रोन बाय बाय करके भी दिखा सकता है
स्थापना दिवस पर कर्मचारियों को मिल सकती है सौगातः 3% डीए, 4 महीने का एरियर की हो सकती है घोषणा
मां नर्मदा को समर्पित किए जाएंगे मगरमच्छ
इसी कड़ी में आज मां नर्मदा को समर्पित मगरमच्छ किए जाएंगे। ओंकारेश्वर में वन्य जीव पर आधारित कार्यक्रम होंगे। मां नर्मदा के वाहन को उन्हें समर्पित करना है। भोपाल में गिद्ध उड़ने का काम शुरू किया गया था। चंबल में घड़ियालों को छोड़ा है।ओंकारेश्वर में मगर छोड़ने का काम होगा।
14 साल से एक भाई गायब, अब दूसरा भी रहस्यमय तरीके से लापताः पीड़ित परिवार ने लगाई मदद की गुहार
2000 से अधिक ड्रोन आकाश में आकृतियां बनाएंगे
डॉ मोहन ने कहा- मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर भव्य आयोजन होगा। 2000 से अधिक ड्रोन आकाश में आकृतियां बनाएंगे। महाकालेश्वर की प्रतिमा की आकृति होगी। जुबिन नौटियाल का गायन होगा। 1 नवंबर 1956 में बना मध्य प्रदेश बहुत आगे पहुंचा है। प्रधानमंत्री के कार्यकाल में देश और प्रदेश अद्भुत हुआ। सम्राट विक्रमादित्य के नाटक का मंचन होगा। संजीव घोड़े मंच पर दौड़ते नजर आएंगे। 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती पर याद करते हुए कई कार्यक्रम बने हैं। देश की आजादी में सरदार पटेल का बड़ा योगदान है।
धार में बड़ा हादसा: पीथमपुर में गिरी क्रेन, पिकअप चकनाचूर, 2 लोगों के दबे होने की आशंका
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

