कुंदन कुमार/पटना: पटना नगर निगम अब शहर में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. नई व्यवस्था के तहत अतिक्रमण हटाने की वीडियोग्राफी होगी और इसके साथ ही ड्रोन से निगरानी करने का भी आदेश दिया गया है. प्रमंडलीय आयुक्त पटना के डीएम, एसपी और नगर आयुक्त की हुई संयुक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि अब अतिक्रमण के लिए प्रभावी ढंग से स्पेशल ड्राइव चलाया जाए. 

ड्रोन से होगी निगरानी 

दरअसल, अतिक्रमण हटाने की संपूर्ण प्रक्रिया की सबसे पहले वीडियोग्राफी होगी और जिस एरिया में उसके बावजूद भी अतिक्रमण नहीं हटेगा, तो ड्रोन से निगरानी भी की जाएगी. पटना नगर निगम ने यह फैसला लिया है की राजधानी पटना की जो सड़कों पर आवागमन में अतिक्रमण के कारण दिक्कतें होती है, अब वहां अतिक्रमण को सबसे पहले हटाए जाने के बाद ड्रोन से निगरानी की जाएगी. 

कार्रवाई करने का निर्देश

बता दें कि इसमें नेहरू पथ, सगुना मोर, गांधी मैदान, राजा बाजार, दीघा-बोरिंग रोड और अशोक राजपथ मुख्य सड़क से सटे संपर्क पथ शामिल है. इस बार अतिक्रमण हटाने के बाद दोबारा अतिक्रमित करने वाले लोगों पर भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. शहर के आधा दर्जन पॉइंट पर प्रशासन की पहली नजर रखने का भी निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें- BPSC NEWS: प्रधानाध्यापक काउंसलिंग की तारीख बदली, विभाग ने जारी किया संशोधित शेड्यूल