रमेश सिन्हा, पिथौरा. महासमुंद जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देनी वाली घटना सामने आई है. बीती देर रात 22 वर्षीय युवक ने नशे में धुत होकर अपने ही मोहल्ले की रहने वाली 60 वर्षीय बुजुर्ग बेवा महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया है. सुबह जब मोहल्ले के लोगों को घटना की जानकारी हुई तो लोगों ने आरोपी युवक की पहले तो जमकर धुनाई की और फिर ले जाकर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया. महिला की रिपोर्ट पर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जांच में जुट गई है.
घटना महासमुंद के वार्ड नं. 21 सुभाष नगर की है, जहां बीती रात भागवत पूजन के बाद सभी मोहल्लेवासी सो गये तब आरोपी अमर उर्फ गोलू साहू नशे में धुत देर रात मोहल्ले के बुजुर्ग बेवा महिला के घर पहुंचा. पति की मौत के बाद महिला रोजी-मजदूरी कर अपना गुजर बसर करती है. महिला को अकेली पाकर नशेड़ी युवक ने पहले तो उसका गला दबाया और फिर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. महिला के शोर मचाने पर आरोपी ने घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकला.
डरी हुई महिला रातभर घर में बैठी रही और सुबह होते ही मोहल्लेवासियों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मोहल्लेवासियों ने आरोपी की जमकर धुनाई की और पकड़कर थाने लाकर पुलिस के हवाले कर दिया. लोगों ने बताया कि आरोपी युवक आदतन नशेड़ी है, और चोरी के आरोप में पहले भी जेल जा चुका है. पड़ोसियों का कहना है कि अगर एक बुजुर्ग महिला सुरक्षित नहीं रह सकती तो हमारी बच्चियां कैसे सुरक्षित रहेंगी. ऐसे दरिंदे कि जमानत नहीं होनी चाहिए. फिलहाल, कोतवाली पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.