हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर में एक नशेड़ी युवक की शर्मनाक और खतरनाक हरकत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर में सड़क पार कर रही एक महिला की 7 साल की मासूम बच्ची को नशे में धुत युवक अपने साथ ले जाने की कोशिश कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक ने बच्ची से आपत्तिजनक बातें करते हुए कहा कि “मेरे साथ चलो, मैं तुम्हें चॉकलेट दिलाऊंगा” और बच्ची को अपने साथ ले जाने लगा।

यह भी पढ़ें: विधायक के भतीजे को चढ़ी सत्ता की हनक: टोल टैक्स मांगने पर कर्मचारी को पीटा, Video Viral

यह देख बच्ची की मां और परिजन घबरा गए और तुरंत शोर मचाया। शोर सुनते ही आसपास मौजूद लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। बच्ची के साथ की जा रही इस हरकत से लोग भड़क उठे और नशेड़ी युवक को घेर लिया। गुस्साई भीड़ और परिजनों ने युवक की सड़क पर ही जमकर पिटाई कर दी।

यह भी पढ़ें: जहरीले कफ सिरप कांड में 11वीं गिरफ्तारी: मेडिकल संचालक को गिरफ्तार कर भेजा जेल, मासूम की हुई थी मौत

घटना के दौरान किसी ने पूरा मामला मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। नशेड़ी युवक की पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस भी हरकत में आई है।

यह भी पढ़ें: VVIP इलाके में फोर्स लगाकर हटाई जा रही झुग्गियां: भड़के उमंग सिंघार, पूछा- क्या ताकत कमजोरों को उजाड़ने के लिए बची है?

वायरल वीडियो के आधार पर परदेसीपुरा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि युवक की पहचान की जा रही है और पूरे घटनाक्रम की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर शहर में नशे, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H