चेतन योगी, देवास। मध्य प्रदेश के देवास में एक होमगार्ड जवान रामप्रसाद ने नशे की हालत में ढाबे पर जमकर हंगामा मचाया। उसने संचालक को गालियां देते हुए खुद को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का भांजा बताने का दावा किया। साथ ही अपनी ताकत बताते हुए कहा कि उसके नाम से पूरा देवास कांपता है। नशेड़ी सैनिक का वीडियो वायरल हो रहा है। 

ढाबा संचालक पर दिखाई दबंगई

दरअसल, टोंकखुर्द थाने में पदस्थ सैनिक रामप्रसाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह शराब के नशे में धुत होकर देर रात एक ढाबा संचालक पर दबंगई दिखाते हुए गाली-गलौज और जान से मारने की धमकियां देते हुए नजर आ रहा है।

सीएम को बताया अपना मामा

वीडियो में सैनिक का रवैया इतना खतरनाक है कि वह खुद को किसी भी कानून से ऊपर बताते हुए कह रहा है, “मेरे नाम से पूरी देवास कांपती है… चाहे नौकरी आज जाए या कल, कोई कुछ नहीं कर सकता।”यही नहीं, सैनिक ने नशे में खुद को मुख्यमंत्री मोहन यादव का भांजा बताते हुए, उन्हें अपना मामा होने का दावा किया। धमकी भरे लहजे में उसने कहा,  “मुख्यमंत्री मेरा मामा हैं… पंवासा का रहने वाला हूं, जो कर सकता है कर ले।”

धमकी से गरमाया मामला

मामला यहीं नहीं रुका, वीडियो में सैनिक टोंककला के गौतम सिंह राजपूत को मौके पर बुलाने की धमकी देने लगा। बताया जा रहा है कि ढाबे पर मौजूद एक अन्य युवक से भी बहस चल रही थी जिसे धमकाने की बात भी करता रहा। जिससे मामला और गरमा गया।

सख्त एक्शन की उठी मांग

ढाबा संचालक और मौजूद युवक ने सैनिक की दबंगई से डरकर शिकायत की प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्थानीय लोग कह रहे हैं कि नशे में वर्दी का ऐसा दुरुपयोग पुलिस की साख को चोट पहुंचाता है और इस मामले में सख्त विभागीय एक्शन की मांग उठने लगी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H