शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में MD ड्रग्स नशा फल-फूल रहा है। इसी कड़ी में लगातार बड़ी बरामदगियां और गिरफ्तारी हो रही है। देश के राजस्थान, आगर मालवा से लेकर भोपाल तक नेटवर्क फैला हुआ है। ड्रग्स सप्लाई चेन में दामाद–ससुर तक जुड़े हुए है।

राजस्थान के टीका लाला से MD ड्रग्स खरीदी

दरअसल बीते शनिवार को क्राइम ब्रांच ने आगर मालवा से ड्रग पैडलर किफायतुल्लाह को गिरफ्तार किया था। आरोपी किफायतुल्लाह ने पुलिस पूछताछ में बड़े खुलासे किए है। राजस्थान के टीका लाला से MD ड्रग्स खरीदी थी। दामाद के ही पुराने ग्राहकों से संपर्क कर MD पाउडर भोपाल में देने आया था।

मोबाइल में खरीद फरोख्त के पैसे ऑनलाइन

MD बेचने के मामले में नारकोटिक्स विभाग ने दामाद अरबाज खान को भी गिरफ्तार किया था। अरबाज खान इंदौर जेल में बंद है। आरोपी अरबाज के मोबाइल में MD के खरीद फरोख्त के ऑनलाइन पैसे आए थे। आरोपी ने कबूल किया 30.30 ग्राम MD दिया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट तहत कार्रवाई की गई है।

सरकारी खाते में सेंध: कर्मचारी-अधिकारियों के खिलाफ दर्ज होंगे मामले, वित्त विभाग ने जारी किया आदेश

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H