रायपुर. आयुर्वेदिक औषधियों के नाम पर एलोपैथिक औषधियों को बिना लाइसेंस के संग्रहण और बेचने के संबंध में प्राप्त सूचना की जांच के दौरान खाद्य और औषधि प्रशासन जिला रायपुर की टीम ने बीते 23 नवंबर को मालवीय रोड रायपुर स्थित कपड़े और जूते की दुकान मेसर्स सुप्रीम कलेक्शन से उसके संचालक अफजल अहमद के कब्जे से औषधियों के सैंपल लेकर राज्य औषधि परिक्षण प्रयोगशाला भेजा है. जिसकी जांच रिपोर्ट में उक्त औषधि में एलोपेथिक औषधि Diclofenace Sodium मिला हुआ पाया गया. बिना ड्रग लाइसेंस के एलोपैथिक औषधियों के विक्रयार्थ संग्रहण किये जाने की वजह से कुल 4746 पाउच जब्त किया गया था.
अफजल अहमद से प्राप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को फिर उसी स्थान पर दबिश दी गई. जहां जमशेदपुर निवासी एस. मतीउर्र रहमान के कब्जे से वही औषधियों की कुल 2688 पाउच जब्त किया गया. क्योंकि यह सभी आम नागरिको के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है जो जाने अनजाने में एलोपैथिक युक्त आयुर्वेदिक दवाओं का उपयोग करते हैं. निरिक्षण दल में ड्रग इंस्पेक्टर परमानद वर्मा, मेरी श्रुति लकड़ा, टेकचंद धीरहे, सुरेश साहू और सैंपल असिस्टेंट सतीश सोनी सम्मिलित थे. जनता के स्वास्थ्य पर खिलवाड़ करने वाला फर्जी डॉक्टर भी पकड़ा गया है. जो आयुर्वेदिक दवा के नाम पर एलोपैथिक दवा से इलाज कर जनता से स्वास्थ्य का खिलवाड़ करता था. फर्जी डॉक्टर अपना नाम तक नहीं लिख पा रहा था.
इसे भी पढ़ें :
- आज से यूपी विधानमंडल का शीतकालीन सत्र, संभल मामले में सरकार को घेरेगी विपक्ष
- ट्रैक्टर से विधानसभा जाएंगे कांग्रेस MLA: विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला, जानिए क्या है वजह?
- छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र का पहला दिन आज, 4 विधेयक किये जाएंगे पेश, विपक्ष उठाएगा सवाल…
- सीएम धामी ने विजय दिवस पर प्रदेशवासियों को दी बधाई, कहा- वीर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा
- Delhi Weather: दिल्ली में सर्दी का सितम, सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन; पारा 5 डिग्री नीचे