सत्यपाल राजपूत, रायपुर. राज्य नियंत्रण प्राधिकारी के मार्गदर्शन में शुक्रवार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने जिले में अलग-अलग जगह पर बिना औषधि अनुज्ञप्ति के एलोपैथिक औषधीयां बेचने की शिकायत पर छापेमारी की गई. इस कार्रवाई में बिना ड्रग लाइसेंस के अनाधिकृत रूप से एलोपैथिक औषधीय बेचने वाले फर्मों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल लगभग 12.50 लाख रुपये की दवाइयों को जब्त किया गया.
इन दवाइयों में पैंडर्म क्रीम, बेटनोवेट क्रीम, स्किन शाइन क्रीम आदि औषधि शामिल हैं. इन औषधियों को इन फर्मों के द्वारा बिना लाइसेंस के बेचा रहा था. इन औषधियों के बिना डॉक्टर की सलाह के उपयोग से स्किन कैंसर या स्किन के अन्य बीमारी के होने की संभावना रहती है. जिसे इन फ़र्मों के द्वारा अनाधिकृत रूप से विक्रय किया जा रहा था.
जिन फर्मों में कार्रवाई की गई उनमें अग्रवाल कास्मेटिक्स नयापरा, न्यू जगनमल बंजारी रोड, शिव शक्ति स्टोर डुमर तराई रायपुर शामिल हैं. टीम के द्वारा दवाइयों की जांच के लिए सैंपल भी लिया गया है. विभाग के द्वारा इन औषधियों के सप्लायर के संबंध में विवेचना की जा रही है. कार्रवाई में औषधि निरीक्षक डॉ. परमानंद वर्मा, लक्ष्मी वर्मा, डॉ टेकचंद धीरहे, नीरज साहू, हंसा साहू समेत अन्य शामिल रहे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें