पटना। राजधानी के पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित फखरुद्दीन प्लाजा में चल रहे एक कथित चुनावी कार्यालय की आड़ में अवैध शराब और नशीली दवाओं का बड़ा भंडारण चल रहा था। शनिवार को पीरबहोर पुलिस और टाउन एएसपी-1 मोहिबुल्ला अंसारी की टीम ने गोविंद मित्रा रोड स्थित पाल लेन के इस परिसर में छापेमारी की और भारी मात्रा में प्रतिबंधित सामग्री जब्त की।

ये चीजें हुई बरामद

पुलिस ने बताया कि प्लाजा के बेसमेंट में स्थित रूम से 6 बोतल रॉयल स्टेज व्हिस्की (750 ml), 1 केन बीयर (500 ml), 5000 बीयर की बोतलें, 7500 नशीली टैबलेट्स और 150 पीस प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किए गए हैं। ये सभी वस्तुएं गैरकानूनी रूप से चुनावी पोस्टर-बैनर छापने के नाम पर छिपाकर रखी गई थीं।

आरोपी को गिरफ्तार किया गया

छापेमारी के दौरान मौके से जितेंद्र कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उसने बताया कि उसने 15 दिन पहले ही वहां नौकरी शुरू की थी और उसे नहीं पता था कि अंदर क्या चल रहा है। उसका कहना है कि उसे अंदर जाने की अनुमति नहीं थी और अक्सर वहाँ कई अनजान लोगों का आना-जाना होता था।

मुख्य आरोपी की तलाश

पुलिस फिलहाल इस मामले में फरार मुख्य आरोपी रंजन कुमार की तलाश कर रही है, जो इस दफ्तर का मालिक बताया जा रहा है। गिरफ्तार युवक से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई जारी है।