अजय सुर्यवंशी, जशपुर। नशे के खिलाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जशपुर जिले की कांंसाबेल पुलिस ने बड़ी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही ट्रक को भी जब्त किया गया है. बताया जा रहा है कि तस्कर पड़ोसी राज्य झारखंड से छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में नशीली दवाओं का सप्लाई करता था. एसडीओपी संदीप मित्तल की टीम ने तस्कर के पास 600 नग कफ सिरप कोरेक्स दवा का जखीरा पकड़ा है.

जानकारी के अनुसार, मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी कि एक टाटा ट्रक में रांची से लगातारनशीली दवाएं लाकर अवैध कारोबार किया जा रहा है. इस सूचना पर धान बीज लेकर पत्थलगांव जा रही ट्रक की जांच की गई. इस वाहन में काफी चालाकी से 5 कार्टून में 600 नशे की सिरप को छिपा कर तस्करी की जा रही थी. एसडीओपी संदीप मित्तल ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया. पुलिस ने झारखंड निवासी नशे का कारोबारी मोहम्मद तुफेज अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा दिया है.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें