चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में नशा मुक्ति अभियान का आज पुलिस कमिश्नर कार्यलय पर समापन किया गया। इस दौरान अभियान में सहयोग करने वाले संगठन और बेहतर कार्रवाई करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया।

शिवराज सिंह के इलाके में रहस्यमयी तरीके से गायब हुई नहर की जमीन, राजस्व विभाग से लगाई तलाशने की गुहार

युवाओं को नशे की लत में पड़ने से रोकना और नशा पीड़ितों की मदद करने के उद्देश से इंदौर पुलिस द्वारा शहर में नशा मुक्ति अभियान शुरू किया गया। इस अभियान के तहत पुलिस ने कई कार्रवाई की। जिसमें लाखों रुपए का मादक प्रदर्थ भी बरामद किया गया।

युवक को निर्वस्त्र कर पीटने का मामला: पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, SC/ST एक्ट के तहत FIR दर्ज

इसके साथ ही कई आरोपियों को भी पकड़ा गया, जो शराब की तस्करी तो युवाओं को नशे की आदत डलवा रहे थे। इस अभियान का आज पुलिस मुख्यालय पर समापन किया है। अभियान में भूमिका निभाने वाले सामाजिक संगठन और पुलिसकर्मियों का सम्मान किया गया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m