शिवम मिश्रा, रायपुर. नशे के तस्करों के खिलाफ पुलिस की नारकॉटिक्स सेल लगातार शिकंजा कसते नजर आ रही है. बीते दिन नारकॉटिक्स सेल की टीम ने अंतर्राज्यीय नेटवर्क का खुलासा कर नशीला इंजेक्शन और टेबलेट जब्त किया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर एक और नशे के सौदागार को 10 किलो गांजे के साथ धरदबोचा है. नारकॉटिक्स सेल जल्द ही दूसरे राज्यों में भी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.

बता दें कि बीते दिन सायबर सेल के नेतृत्व में 10 सदस्यीय टीम उड़ीसा पहुंचकर लगातार 2 दिनों तक कैम्प लगाकर आरोपियों की पतासाजी कर उनसे संपर्क किया था. साथ ही उनसे टेबलेट खरीदने के लिए बुलाया गया. उसी दौरान ग्राहक बनकर गए पुलिस से मिलने आए नशे के 2 सौदागर तापस कुमार परीदा और समीर कुमार बरद निवासी उड़ीसा को पुलिस ने धर दबोचा था.

इसे भी पढ़ेंः अंतर्राज्यीय ड्रग्स नेटवर्क का हुआ भांडाफोड़ः नशे के सौदागरों से 50 लाख की नशीली इंजेक्शन और टेबलेट जब्त, सरगना समेत 2 गिरफ्तार…

आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी तापस परीदा ने कई नाम का खुलासा किया.आरोपियों ने प्रदेश में गांजा तस्करी कर रहे आरोपी की भी जानकारी दी, जिसके आधार पर नारकॉटिक्स सेल की टीम ने सरायपाली महासमुंद निवासी निलेश शर्मा को जाल बिछाकर पकड़ा.

इसे भी पढ़ेंः लव, सेक्स और धोखा : 4 साल लिव इन में रहकर किया रेप, शादी की बात आई तो मुकर गया, मामला दर्ज… 

जानकारी के अनुसार आरोपी सरायपाली से गांजा लेकर रायपुर आया था, जिसे रिंग रोड स्थित आर्चेड ब्रीज के नीचे 10 किलो गांजा और 2 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया. जब्त गांजे की कीमत 1 लाख रुपए आंकी जा रही है. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

अंतर्राज्यीय ड्रग्स नेटवर्क का हुआ भांडाफोड़ः नशे के सौदागरों से 50 लाख की नशीली इंजेक्शन और टेबलेट जब्त, सरगना समेत 2 गिरफ्तार…