अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में फैले नशे के काले कारोबार पर पुलिस ने एक और तगड़ा प्रहार किया है। कोतवाली पुलिस ने  एक बेहद सटीक और फिल्मी अंदाज़ की कार्रवाई में दो नशे के सौदागरों को दबोच लिया, जिनके पास से 94 नग नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। यह कार्रवाई शहर में बढ़ते नशे के नेटवर्क पर एक करारा वार साबित हुई है।

READ MORE: भू-माफियाओं के हौसले बुलंद: शासकीय ज़मीन पर कब्जे की शिकायत पर कांग्रेस नेता को ‘ट्रक से कुचलवाने’ की धमकी 

मिली जानकारी के अनुसार, थाना कोतवाली पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पुरानी बस्ती अंडर ब्रिज के पास एक युवक नशीले इंजेक्शन बेचने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर निखिल सेन पिता राम बहोरे सेन  निवासी पुरानी बस्ती को धर दबोचा, तलाशी में पुलिस को 18 नग बुप्रेनॉर्फिन, 58 नग फिनेरामिन और 18 नग प्रोमेथाजिन इंजेक्शन मिले , जिन्हें वह बेचने की फिराक में था,पूछताछ में निखिल ने कबूल किया कि उसे ये नशीले इंजेक्शन विनय दाहिया उर्फ बॉबी  से मिले थे। पुलिस ने तत्काल दबिश देकर विनय को भी गिरफ्तार कर लिया।  

READ MORE: तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने ऑटो को मारी टक्कर, महिला की दर्दनाक मौत, एक दर्जन लोग घायल

पूछताछ में उसने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उसने भोपाल के एक व्यक्ति से 300 नग इंजेक्शन खरीदे थे, जिनमें से कुछ इंजेक्शन निखिल सेन, राहुल मिश्रा, राज कन्हैया और सचिन तिवारी को बेच दिए थे। पुलिस ने दोनों के पास से मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल भी जब्त की है। दोनों पर एनडीपीएस एक्ट व म.प्र. ड्रग एक्ट के तहत केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। इस बीच पुलिस टीम अब अन्य तीन फरार आरोपियों राहुल मिश्रा, राज कन्हैया और सचिन तिवारी की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। कोतवाली पुलिस की इस मुस्तैद कार्रवाई को अब ऑपरेशन इंजेक्शन नाम दिया जा रहा है, जिसने यह साफ कर दिया है कि , शहडोल पुलिस अब नशे के खिलाफ आर-पार के मूड में है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H